श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट किया

श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपना इंस्टाग्राम अकांउट डिलीट कर दिया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर 20 साल की पलक ने अचानक से इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? लेकिन यह सब तब हुआ, जब श्वेता और उनके दूसरे पति अभिनव कोहली के बीच बेटे रेयांश को लेकर झगड़ा चल रहा है।

श्वेता इन दिनों साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग कर रही हैं। जबकि पलक मुंबई में रेयांश की देखभाल कर रही हैं। वहीं, अलग रह रहे अभिनव श्वेता के केपटाउन जाने के बाद से ही लगातार उन पर निशाना साध रहे हैं।

पलक श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। श्वेता और राजा की शादी 1998 में हुई थी और अक्टूबर 2000 में पलक का जन्म हुआ था। शादी के 7 साल बाद 2007 में श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए डाइवोर्स फाइल कर दिया था। 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की और नवंबर 2016 में उनके बेटे रेयांश का जन्म हुआ।

रिपोर्ट्स की मानें तो रेयांश के जन्म के एक साल बाद ही श्वेता और अभिनव के रिश्ते में दरार आ गई थी। 2019 में श्वेता ने आरोप लगाया कि अभिनव उनके और उनकी बेटी पलक के साथ मारपीट करते हैं। इसके बाद अभिनव को पुलिस कस्टडी में लिया गया था। हालांकि, बाद में पलक ने सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी थी कि अभिनव ने उन्हें फिजिकली नहीं, बल्कि वर्बली एब्यूज किया है।

यह भी पढ़ें-एक्टर ऋतिक रोशन फिल्म विक्रम वेधा में चार अलग लुक में आएंगे नजर