अग्रणी बैंक की पहल पर जोधपुर शहर के सभी बैंककर्मियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के विशेष शिविर का आयोजन

अग्रणी बैंक की पहल पर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग, जोधपुर के सहयोग से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मसूरिया, जोधपुर में दिनांक 11.05.2021 से 27.05.2021 तक जोधपुर शहर के सभी बैंककर्मियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के अंतर्गत प्रतिदिन 100 बैंककर्मियों का टीकाकरण किया गया।

शिविर की सफलता में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन द्वारा प्रदान किए गए अभूतपूर्व सहयोग के लिए जोधपुर स्थित सभी बैंकों की तरफ से अग्रणी जिला प्रबंधक, जोधपुर श्री राजेश अग्रवाल ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, मसूरिया, जोधपुर के डॉक्टर श्री राजेंद्र चौधरी व उनकी टीम का सम्मान करते हुए उनका विशेष आभार व्यक्त किया।

अग्रणी बैंक की पहल पर जोधपुर शहर के सभी बैंककर्मियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण के विशेष शिविर का आयोजन

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री सुरेश चंद्र बुंटोलिया, अंचल प्रमुख, यूको बैंक, श्री महेंद्र सिंह, डीडीएम, नाबार्ड विशेष रूप से उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-जेडीए ने इकोलॉजिकल जोन में अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल