केआरके के घर चोरी, गोदरेज पर बोला हमला

सलमान खान की फिल्म राधे का रिव्यू करके मुश्किल में फंसे कमाल राशिद खान पर फिर नई मुसीबत आई है। अब उनके घर पर चोर ने धावा बोल दिया है। खान ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है कि उनके घर से चोर ताला तोड़कर कीमती सामान ओर केश ले गया। इस चोरी के लि केआरके ने सलमान खान को जिम्मेदार ठहराया है। कमाल राशिद खान ने हाल ही में एक ट्वीट करके उनके घर में हुई चोरी के बारे में लोगों को बताया। केआरके ने CCTV फुटेज के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘बीती रात मेरे घर की खिड़की तोड़कर ये शख्स भीतर घुस गया। फिर उसने सेफ तोड़ी और सारा कैश निकालकर ले गया।

केआरके ने ट्वीट में लिखा कि उम्मीद है मुंबई पुलिस उसे जल्द ही पकड़ लेगी। हालांकि इसके कुछ ही वक्त बाद KRK ने अपने ही ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘शायद मुझे डराने के लिए गुंडे ने ऐसा किया होगा। लेकिन मैं किसी भी कीमत पर डरने वाला नहीं हूं. चाहे वो रोज मेरे घर में चोरी से क्यों न घुसते रहें।’

बता दें कि केआरके अपने पिछले ट्वीट्स में सलमान खान को गुंडा कहकर संबोधित करते रहे हैं। इसी के साथ केआरके ने अपने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अलमीरा बनाने वाली कंपनी गोदरेज पर भी हमला बोला। उन्होंने लिखा, गोदरेज की सेफ की तोड़ दी गई। एक साधारण चोर ने सेफ का ताला तोड़ दिया यानि आप बेवकूफ बना रहे हो।