जूही चावला के सपोर्ट में उतरी एक्ट्रेस पूजा बेदी, कहा-क्या यह उचित है कि हाईकोर्ट ने याचिका को पब्लिसिटी स्टंट बताकर खारिज किया

दिल्ली हाईकोर्ट ने 5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ लगाई गई एक्ट्रेस जूही चावला की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने जुही पर 20 लाख का जुर्माना भी लगाया और कहा था कि ये याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग है। याचिका पब्लिसिटी हासिल करने के लिए दाखिल की गई थी। कोर्ट के फैसले के बाद इस मामले में अब एक्ट्रेस पूजा बेदी ने जूही चावला का सपोर्ट किया है।

पूजा बेदी ने सोशल मीडिया पर एक पोल क्रिएट कर लोगों से सवाल पूछे हैं। उन्होंने लिखा, यह देखते हुए कि जूही कई सालों से ईएमएफ और सेलफोन टावरों के खिलाफ खड़ी हैं। क्या आपको लगता है कि यह उचित है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 5जी टेक्नोलॉजी के खिलाफ लगाई गई उनकी याचिका को पब्लिसिटी स्टंट बताकर खारिज कर दिया?

जूही चावला के सपोर्ट में उतरी एक्ट्रेस पूजा बेदी, कहा-क्या यह उचित है कि हाईकोर्ट ने याचिका को पब्लिसिटी स्टंट बताकर खारिज किया

कोई सिलेब्रिटी बिना पब्लिसिटी स्टंट के कभी कोई कदम नहीं उठा सकता है क्या? पूजा के इस पोल पर टोटल अब तक 260 वोट मिले हैं। जिसमें 65 प्रतिशत ने अदालत के फैसले को अनुचित बताया। जबकि बाकी 35 प्रतिशत ने कोर्ट के पक्ष में वोट किया।

यह भी पढ़ें-अभिनेत्री सौम्या टंडन पर लगे फेक आईडी बनाकर वैक्सीन लगवाने के आरोप