
जयपुर। कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए जारी लॉकडाउन के बीच भी क्राइम से जुड़ी बड़ी खबरें आई हैं। राजस्थान पुलिस द्वारा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन के प्रति संवदेनशीलता बरतने के साथ ही लॉकडाउन तथा राज्य सरकार व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की सख्ती से पालना करवाने के प्रयास किये जा रहे है। लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
जयपुर के चारदिवारी क्षेत्र में कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं को लेकर भी लिया बड़ा फैसला
कोरोना लॉकडाउन क्राइम से जुड़ी बड़ी खबरें
सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार
झालावाड के कस्बा खानपुर में सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने वाले युवक राधेश्याम मालव को गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने अपनी फेसबुक आईडी पर रामगंजमंडी में दो व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु की झूठी पोस्ट डाली और अफवाह फैलाई।
मेड़तासिटी में लॉकडाउन के दौरान 48 दुपहिया वाहन जब्त
लॉकडाउन के दौरान जिला नागौर कस्बा मेड़तासिटी में अनावश्यक रूप से दुपहिया वाहन लेकर घूमते वाहन चालकों के विरूद्ध 28 मार्च को की गयी कार्यवाही में पुलिस ने कुल 48 दुपहिया वाहन जब्त किये।
लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने पर वाहन चालकों के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही जारी रहेगी।
लॉकडाउन के दौरान बिना कारण वाहनो पर घूमते पाये 31 वाहन जब्त
लॅाकडाउन के चलते एवं धारा 144 सीआरपीसी के अनुपालना में आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये अकारण वाहनो पर घूमते पाये जाने पर बाडमेर के पुलिस थाना कोतवाली द्वारा 6, सदर 8, ग्रामीण द्वारा 4,सिवाना द्वारा 4, यातायात बाड़मेर व यातायात बालोतरा द्वारा 3.3 वाहन तथा पुलिस थाना रामसरए पचपदरा व रागैष्वरी द्वारा 1.1 वाहन सीज किये गये है।
जयपुर के चारदिवारी क्षेत्र में कर्फ्यू, जरूरी सेवाओं को लेकर भी लिया बड़ा फैसला
इस प्रकार जिले में कुल 31 वाहनो को सीज किया गया तथा कुल 123 वाहनों के विरूद्व एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए एमवी एक्ट के तहत 15 हजार 300 रूपये की कम्पाउण्ड राषि वसूली गई।
बाडमेर में ही 27 मार्च को लॉकडाउन के चलते धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करते पाये जाने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत 11 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया ।
झालावाड में लॉकडाउन की अहवेलना करने पर 315 वाहन जप्त किये गये है। लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जा रही है।
जैसलमेर पुलिस द्वारा लॉकडाउन की पालना नहीं करने वाले 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार एवं 383 वाहन जप्त किये गये है। लॉकडाउन की पालना कराने के लिए अतिरिक्त जाप्ता व नाके लगाये गये है।
भीलवाडा जिले में धारा 144 का उल्लघन करने पर 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही बेवजह घूमते व्यक्तियों के वाहनो को जप्त किया जा रहा है।
सामूहिक भोज का आयोजन करने पर मामला दर्ज
जयपुर कमिश्ररेट द्वारा 18 मार्च को सउदी अरब से भारत आकर अपने घर पर सामूहिक भोज का आयोजन करने पर मामला दर्ज किया है।
कोरोना महामारी के दौरान आमजन के जीवन को खतरे में डालने पर राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 के तहत धारा 188, 269, 270 आईपीसी पुलिस थाना सांगानेर में दर्ज किया गया है।
इसके अतिरिक्त दिनांक 18 मार्च आवश्यक वस्तुओं की दुकानों से भिन्न दुकाने खोलने के संबंध में पुलिस थाना माणक चौक में 2 प्रकरण दर्ज कर 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।