प्रधानमंत्री मोदी ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बोले- अपना शत-प्रतिशत दें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए कुछ खिलाड़ियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधे संवाद किया। अपने संदेश में उन्होंने खिलाड़ियों को अपना शत-प्रतिशत देने और किसी भी अपेक्षा के दबाव में नहीं आने की बात कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 खिलाड़ियों के साथ संवाद करते हुए उनकी चुनौतियों, तैयारियों, क्षमताओं तथा उनके व्यक्तिगत पहलुओं पर बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने एक-एक कर खिलाड़ियों से बातचीत की, जिसमें टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह, कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, शरथ कमल, शूटिंग खिलाड़ी सौरभ चौधरी, इला, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम, शूटिंग खिलाड़ी आशीष, एथलीट दूती चांद, भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, तीरंदाज प्रवीण कुमार जाटव, दीपिका कुमारी शामिल रहे।