राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंधे, खुद की बारात में जमकर नाचे राहुल

राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के इनसाइड वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए जिनमे ये कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। दिशूल वेडिंग के फंक्शन्स 3 दिन से चल रहे थे। राहुल जब बारात लेकर आये थे उनकी खुशी साफ दिख रही थी। वे दोस्तों के साथ नाचते हुए पहुंचे।

बारात में राहुल के साथ आये उनके दोस्तों ने एक जैसी ही शेरवानी पहनी थी। बारातियों में राहुल के दोस्तों ने गुलाबी पगड़ी पहनी थी। बारातियों में उनके साथ बिग बॉस में रहे अली गोनी भी मौजूद थे। अली ने राहुल के जूते चोरी होने से बचाने के लिए उनको संभल रखा था। उनकी आवाज वीडियो में सुनाई दे रही थी कि जूते चोरी नहीं होने देंगे।

राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंधे, खुद की बारात में जमकर नाचे राहुल

राहुल ने अपनी पहली बातचीत के बारे में बताया था कि- पहली बार जब मैं उनसे मिला था, मैंने एक गाना मेरे रश्के कमर किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंधे, खुद की बारात में जमकर नाचे राहुल

वह जितेश पिल्लई के इंस्टाग्राम पर देखने को मिली। और यही वह समय था जब दिशा मेरी प्रोफ़ाइल पर गई और उसने बस एक मैसेज छोड़ दिया कि मुझे बहुत पसंद आया और बहुत अच्छा गाया। और यही वह समय है जब हमने पहले इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे से बात करना शुरू किया।

यह भी पढ़ें-फिल्म आरआरआर के लिए जूनियर एनटीआर ने 18 महीनों की ट्रेनिंग ली