भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 38 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेली 50 रन की पारी, भुवनेश्वर ने 4 विकेट झटके

भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 38 रनों से जीत लिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। सूर्यकुमार की फिफ्टी और धवन के 46 रन की बदौलत इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई।

भारत ने श्रीलंका को पहले टी-20 मैच में 38 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेली 50 रन की पारी, भुवनेश्वर ने 4 विकेट झटके

भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 34 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। जबकि शिखर धवन 36 बॉल पर 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 और दीपक चाहर ने 2 विकेट लेकर श्रीलंका को कम स्कोर पर समेट दिया। इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले वरुण चक्रवर्ती ने भी 1 विकेट लिया। श्रीलंका ने अपने आखिरी 6 विकेट 19 रन बनाने में गंवा दिए।

यह भी पढ़ें-सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ जाएंगे इंग्लैंड, बीसीसीआई ने की घोषणा