भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टी-20 मैच आज, भारत के पास लगातार छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का मौका

भारत और श्रीलंका के बीच आज कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में 3 टी-20 की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया के पास श्रीलंका के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीतने का मौका है।

भारतीय टीम अब तक एक बार भी श्रीलंका से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 7 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें से भारत ने 6 सीरीज जीत हैं। 2009/10 में हुई सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इसके बाद से टीम इंडिया ने सभी सीरीज जीती हैं।

श्रीलंका टीम की बात करें तो टीम 24 जुलाई 2019 से 21 टी-20 मैच खेल चुकी है। इसमें से सिर्फ 5 मैच में टीम ने जीत हासिल की, जबकि 15 मैचों में श्रीलंकाई टीम हार चुकी है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। श्रीलंका अपने पिछले 5 टी-20 मैच हार चुका है।

वहीं भारतीय टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है। उसने 24 जुलाई 2019 से लेकर अब तक 28 मैच खेले हैं। इसमें से 19 मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं 6 मैचों में टीम को हार मिली और 2 मैच टाई रहे। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया अपने पिछले 5 टी-20 मैचों में से 4 जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें-मैन ऑफ द मैच के लिए कौन था असली दावेदार, जहीर खान के बयान से फैली सनसनी