जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई जिलों में जमकर बारिश, जयपुर में 10 घंटे से बारिश का दौर जारी

जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग के कई जिलों में शुक्रवार रात जमकर बारिश हुई। बारां जिले के शाहाबाद में सबसे ज्यादा 304 एमएम (1 फीट) पानी बरसा, जिससे कई बरसाती नदियां, नाले उफान मारने लगे। राजधानी जयपुर में शुक्रवार रात शुरू हुई बारिश का दौर रुक-रुककर 10 घंटे से जारी है।

जयपुर में आज इस मानसून सीजन की सबसे ज्यादा 77एमएम (3 इंच) बारिश दर्ज हुई। नागौर में तेज बारिश के कारण जयपुर-जोधपुर लाइन पर चलनी वाली 10 ट्रेनों को अजमेर, चूरू होकर संचालित किया गया। जयपुर जिले के चाकसू में भाऊ बांध बरसात अधिक होने से टूट गया है।

मौसम की स्थिति देखे तो आज अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, सवाई माधोपुर और टोंक में अच्छी बारिश हुई। जयपुर के ग्रामीण इलाके चाकसू, नरैणा, मौजमाबाद, सांभर, दूदू, फागी और फुलेरा एरिया में 90 एमएमए से ज्यादा पानी बरसा।

जयपुर शहर की बात करें तो यहां 77 एमएम बारिश दर्ज हुई, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है। जयपुर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। अरावली की पहाडिय़ों पर बादल उतर आए। लोग सुबह-सुबह नाहरगढ़, गडगणेश और जयगढ़ की पहाडिय़ों पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-देश के पूर्वी हिस्से में मानसून आगे बढ़ा, राजस्थान में रेड अलर्ट, बंगाल-झारखंड-बिहार और यूपी में भारी बारिश