भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट : पहले दिन भारत का स्कोर 276/3, राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल 127 रन और अजिंक्य रहाणे 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

राहुल लॉर्ड्स में सेंचुरी लगाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। उनकी यह ओवरऑल छठी टेस्ट सेंचुरी है। राहुल ने करीब 3 साल बाद शतक लगाया। पिछला शतक उन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ही केनिंग्टन ओवल में बनाया था। तब राहुल ने 149 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ यह उनकी तीसरी सेंचुरी है।

भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट : पहले दिन भारत का स्कोर 276/3, राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे

राहुल से पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय बल्लेबाजों ने 12 शतक लगाए हैं। उनसे पहले वीनू मांकड, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, अजीत अगरकर, राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे यहां शतक जमा चुके हैं।

भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट : पहले दिन भारत का स्कोर 276/3, राहुल 127 रन बनाकर क्रीज पर डटे

वेंगसरकर ने यहां 3 शतक जमाए। अन्य बल्लेबाजों ने 1-1 शतक जमाया है। यहां शतक जमाने वाले बल्लेबाजों का नाम ऑनर बोर्ड पर लिखा जाता है। साथ ही पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाजों का नाम भी ऑनर बोर्ड पर लिखा जाता है।

यह भी पढ़ें-भारतीय महिला क्रिकेेट टीम के फील्डिंग और ट्रेनिंग कोच के पदों में हो सकता है बदलाव