बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल जयपुर आई, नाहरगढ़ की वादियों से देखी गुलाबी नगरी की खूबसूरती

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल जयपुर आई हैं। प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी तो ली ही, उन्होंने नाहरगढ़ की वादियों से जयपुर की खूबसूरती को भी देखा। इस दौरान सोनाली सहगल ने अपने सोशल मीडिया से जयपुर की तस्वीरों को भी साझा किया, जहां उन्होंने जयपुर दर्शन करने की बात कही।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल जयपुर आई, नाहरगढ़ की वादियों से देखी गुलाबी नगरी की खूबसूरती

सोनाली सहगल ने अपने कॅरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्हें हिंदी सिनेमा में आने का पहला मौका लव रंजन की फिल्म प्यार का पंचनामा से मिला। इस फिल्म में उन्होंने राव बखिरता के अपोजिट रिया की भूमिका अदा की थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल जयपुर आई, नाहरगढ़ की वादियों से देखी गुलाबी नगरी की खूबसूरती

फिल्मों के अलावा वह गायक आतिफ असलम के वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। सोनाली कई रियलिटी शोज में होस्ट के तौर पर भी नजर आतीं हैं। इसके अलावा वह जय माता दी में सनी सिंह के साथ नजर आईं थीं। वह जल्द ही अपनी डेब्यू फिल्म के सिक्वल प्यार का पंचनामा 3 में भी नजर आने वाली हैं।

यह भी पढ़ें-अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म मिशन सिंड्रेला की शूटिंग के लिए इंग्लैंड पहुंचे