भारतीय वायुसेना का विमान काबुल से 150 लोगों को लेकर जामनगर पहुंचा, भारतीय राजदूत भी इसी विमान से आए

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने काबुल में स्थित राजदूत रुदेंद्र टंडन और उनके भारतीय स्टाफ को वापस बुला लिया है। वायुसेना का ग्लोबमास्टर सी-17 एयरक्राफ्ट काबुल से 150 लोगों को लेकर करीब 11.15 बजे गुजरात के जामनगर पहुंच चुका है। भारतीय राजदूत भी इसी विमान से आए हैं।

काबुल से आए इन लोगों के लिए जामनगर में लंच रखा गया था। अब से थोड़ी देर में इन्हें ग्लोबमास्टर सी-17 से ही गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस भेजा जाएगा। इससे पहले अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत रुदेंद्र टंडन ने जामनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि काबुल पर पूरी तरह तालिबान का कब्जा है और वहां से भारतीयों को लाने की कोशिशें जारी हैं। टंडन ने कहा कि भारत सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है।

अफगानिस्तान में फंसे बाकी भारतीय भी सुरक्षित इलाके में हैं और एक-दो दिन में उन्हें भी एयरलिफ्ट कर लिया जाएगा। विदेश मंत्रालय ने भी सोमवार को कहा था कि अफगानिस्तान की घटना पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे।

विदेश मंत्रालय ने कहा, हम जानते हैं कि अफगानिस्तान में कुछ भारतीय नागरिक हैं जो वापस लौटना चाहते हैं और हम उनके संपर्क में हैं। हम हर भारतीय से अपील करते हैं कि वे फौरन भारत लौंटे। हम अफगान सिख, हिंदू समुदायों के प्रतिनिधियों से भी लगातार संपर्क में हैं, जो लोग अफगानिस्तान छोडऩा चाहते हैं उन्हें भारत लाने की पूरी सुविधा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद भारत-अफगानिस्तान के व्यापार पर पड़ेगा असर