
मालाखेड़ा।अलवर। श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने मालाखेडा विकास संगठन की ओर से गांधी चौक मालाखेडा में आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में पहुंचकर भगवान श्री कृष्ण के दरबार में दीप प्रज्वलित कर विधिवत पूजा-अर्चना की।
श्रम मंत्री श्री जूली ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का यह पर्व पूरे भारत देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोई भी बड़ा धार्मिक आयोजन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आस्था से जुड़े इस पर्व को कोरोना गाइडलाईन के साथ मनाए।
श्रम मंत्री ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में पुष्प अर्पित कर नागरिकों के अमन चैन खुशहाली की कामना की।

इस दौरान पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, सरपंच हिम्मत चौधरी, इमरान खान, मोहनसिंह, अलाउद्दीन, राजेन्द्र बैरवा, श्रीमती सावित्री नरेन्द्र मीना, उमरदीन खांन, महेश सैनी, नेकीराम चौधरी, कालूराम मीना, सुरेश गुप्ता, प्रवीण गुप्ता (मोनी), महेश खण्डेलवाल, हरीश चौधरी, पी.सी. मीना, लक्ष्मण सोलंकी उपस्थित रहे।