विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर को, तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

कोटा। विश्वकर्मा जयंती आगामी 17 सितम्बर को धूमधाम के साथ हर्षोल्लासपूर्व मनाई जाएगी। विश्वकर्मा जयंती की तैयारियों को लेकर महावीर नगर तृतीय स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर बिहार विकास समिति की बैठक संपन्न हुई।

जिसमें कोरोना गाइडलाईन की पालना के साथ जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समिति की आय-व्यय का दो वर्ष का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने एकराय व्यक्त करते हुए कोरोना गाइड लाइन की पालना के तहत मध्यम स्तर का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

इस मौके पर पार्षद संजय यादव, बिहार समाज अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री सुदर्शन गुप्ता, कोषाध्यक्ष धनजी यादव, सुदामा सिंह, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता, आकाश गुप्ता, प्रकाश गुप्ता, बृजमोहन शर्मा, कांता प्रसाद, भगवान यादव, अमित गुप्ता, नंदकिशोर गुप्ता, अजय ठाकुर, भोला गुप्ता समेत अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-मातृ वंदना सप्ताह का समापन समारोह सम्पन्न