सीकर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा व विधायक हाकम अली खां ने सोमवार को उपखंड मुख्यालय पर महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कमरों का शिलान्यास व उपजिला अस्पताल के मुख्य गेट व प्याऊ का लोकार्पण किया।
डोटासरा ने पूर्व में घोषित तथा नए विकास कार्यों के लिए करीब 10 करोड़ रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि विकास कार्यों में मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी हमेश सहयोगात्मक रवैया रखते हैं। इसी वजह से लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र विकास कार्यों में पूरे प्रदेश में अग्रणी माना जाता है।
उन्होंने 10 लाख की लागत से तीन कमरे बनवाकर देने वाले भामाशाह दिनेश सोमाणी, भामाशाह प्रेरक व वरिष्ठ पार्षद पवन बूंटोलिया, कम्प्यूटर सैट देने वाले बनवारी मंडीवाल, पानी की टंकी बनवाने की घोषणा करने वाले व्यवसायी जमील तगाला का सरकार की ओर से अभिनंदन िकया।
पालिकाध्यक्ष मुश्तफा कुरैशी, प्रधान मदन सेवदा, एसडीएम डॉ. कुलराज मीणा, डीएसपी श्रवण झोरड़, पालिका उपाध्यक्ष बनवारी पांडेय, पवन बूंटोलिया सहित अन्य लोग मंचस्थ थे। प्रिंसिपल शारदा बेनीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।
संचालन व्याख्याता विनीता जोशी व हरफूल सिंह ने किया। इससे पूर्व मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने कमरों के निर्माण के लिए भूमि पूजन िकया। जानकारी के मुताबिक भामाशाह दिनेश सोमाणी के आर्थिक सहयोग से 25 लाख रुपए की लागत से स्कूल में चार कमरे बनाए जाएंगे।
वहीं भामाशाह बलबीर सारण तथा पार्षद परमेश्वरी देवी के साथ सारण परिवार द्वारा उपजिला अस्पताल के मुख्य गेट व प्याऊ तथा विश्राम स्थल बनवाया गया है। कार्यक्रम में पूर्व प्रशासनिक अधिकारी जस्साराम चौधरी विशिष्ट अतिथि थे। दोनों कार्यक्रमों में शिक्षा राज्यमंत्री ने विकास कार्यों के लिए करीब 10 करोड़ रुपए की घोषणाएं की।
इनमें सरकारी कॉलेज के लिए पांच करोड़ रुपए बजट जारी होने, तीन करोड़ रुपए से कस्तूरबा गांधी िवद्यालय, दो करोड़ रुपए ट्रोमा हॉस्पिटल के लिए जारी होने तथा शीघ्र ही शिलान्यास कार्यक्रम अयोजित होने की बात कही।
इसके अलावा महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल के खेल मैदान के लिए 10 लाख तथा फर्नीचर के लिए अपने कोटे से 10 लाख रुपए उपलब्ध करवाने की घोषणा की। स्कूल में समसा, एमडीएफटी फंड तथा अन्य येाजनाओं से 10 कमरों के निर्माण के लिए राशि दिलवाने का ऐलान किया। जिला अस्पताल डिजिटल एक्सरे मशीन के लिए 10 लाख रुपए शीघ्र ही जारी करवाने का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा भी डोटासरा ने कई अन्य विकास कार्यों के लिए राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम में उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ. राजीव ढाका, भामाशाह सारण परिवार के यशपाल सारण, चन्द्रप्रकाश सारण, मनोज सारण, पूर्व प्रधान उर्मिला िनठारवाल, कुलदीप भानुका, पूर्व पार्षद संजीव भानुका सहित अस्पताल स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत िकया।
लक्ष्मणगढ़ में दो पारियों में चलेगा महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल
महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अधिक नामांकन होने से शिक्षा मंत्री ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ के महात्मा गांधी स्कूल की वजह से सरकार को प्रवेश के नियमों में कुछ राहत देनी पड़ी। स्टाफ सदस्यों के प्रयासों व अभिभावकों की सक्रियता से 800 से अधिक नामांकन होने की वजह से कक्षा-कक्षों की कमी को देखते हुए डोटासरा ने स्कूल को दो पारी में संचालित करने की स्वीकृति दी।
इस हिसाब से स्टाफ की िनयुक्ति का भी भरोसा दिलाया। सरकारी येाजनाओं व भामाशाहों के सहयोग से 10 कमरों के निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने लक्ष्मणगढ़ में कस्तूरबा गांधी विद्यालय शुरू करने तथा इसके लिए राज्य सरकार से तीन करोड़ रुपए बजट स्वीकृति की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- रीट परीक्षा स्पेशल बसें चलाएगा जिला प्रशासन