
टाइगर स्पोर्ट्स एण्ड डिफेंस एकेडमी, बीकानेर की ओर से एथलेक्टिस प्रशिक्षक स्व. पूर्णाराम बेनीवाल की तेरहवीं पुण्यतिथि पर अपने खेल गुरू के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर मौन प्रार्थना कर अश्रुपूर्ण श्रद्भान्जली दी।
इस अवसर पर डॉ. विनोद चौधरी ने अपने खेल जगत गुरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाडिय़ों को बताया कि पूर्णाराम जी प्रशिक्षण के द्बारा एथलेक्टिस के महान खिलाड़ी तैयार करने के साथ अपना पुरा जीवन खेल-खुद, खेल मैदान व खिलाडिय़ों के साथ मिलकर जीया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने के लिए 1600मी.दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।
यह भी पढ़े-मौसमी बीमारियों को लेकर सतर्क रहें, जागरूकता जरूरी