
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान मुश्किल से घिर गये हैं, खबर है कि उनके बड़े बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को एनसीबी ने आर्यन खान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गिरफ्तार लोगों में एक्टर अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धामेचा शामिल हैं। आर्यन खान को रेव पार्टी में ड्रग्स सेवन के मामले में गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने एनडीपीएस सेक्शन 27 के तहत गिरफ्तार किया है। रविवार की शाम को तीनों की मजिस्ट्रेट के सामने पेशी होगी।