
बीकानेर! स्थानीय नत्थूसर गेट के बाहर, बाबा रामदेव पार्क के पास स्थित पुष्करणा ब्राह्मणों एवं स्वर्णकार समाज की कुलदेवी मां उष्ट्रवाहिनी के मंदिर में दुर्गा अष्टमी का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण को रंग बिरंगी रोशनी तथा सुगंधित फूलों से सुसज्जित किया गया।
भक्त जनों का आना जाना सवेरे से शुरू हुआ जो देर रात तक चलता रहा सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी पं. शांतिस्वरुप रंगा द्वारा कुंडिया महायज्ञ किया गया, जिसमें अनेक भक्तों ने श्रद्धा सुमन आहुतियां दी तत्पश्चात दोपहर के समय पंडित विष्णु दत्त रंगा के आचार्यत्व मैं दुर्गा सप्तमी के पाठ किए गए साथ ही सुंदर कांड के पाठ भी आयोजित किए गए ।दोपहर के बाद श्रीमती जानकी देवी रंगा द्वारा 21 कुंवारी कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार स्वरूप वस्त्र भेंट किए गए ।
शाम के समय आरती में 1008 दीपक प्रज्वलित किए गए आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया रात्रि के जागरण में सुनील,अनिल,शंकर, दत्त, अरूण दत्त, आनंद, गोपाल, जय श्री, भाग्यश्री, सारिका, निहारिका, शगुन, अंशु, वंशु तथा केशव ने अपने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़े-पीडीकेएफ के लिए फंड्स एकत्रित करने के लिए फंडरेजर कार्यक्रम