ईद मिलादुन्नबी पर बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने व फिजूल खर्च से बचने का आह्वान

कोटा। जंगली शाह बाबा में महफिल ए ईदमिलादुन्नबी समाज सेवी हाजी मोहम्मद मियां की सरपरस्ती में मनाई गई। जलसे की निजामत मौलाना कमरुद्दीन अशरफी ने की। प्रोग्राम खुसूसी खतीब, अल्लामा सय्यद मुमताज़ रब्बानी, अल्लामा मौलाना रौनक अली, अश्फाकी व मौलाना मोहम्मद फजले हक, मौलाना कमरुद्दीन अशरफी, मौलाना यामीन व कई मुमताज व मारूफ मुकररीरों व नात ख़्वाओं ने शिरकत की।

इस मौके पर हाजी शरीफ पठान, सूफी ज़हीर अहमद, सोनू कुरैशी, अकील पिंटू, इस्लाम खान, हाजी हशरू पठान, जब्बार भाई, रहीम, शफी खान, सलीम भारती, मौलाना मुशर्रफ, मास्टर सोहेल, जाकिर खत्री, जाकिर रिजवी, मौलाना इदरीस, रफीक सदर, मंगू, शाहनवाज, कय्यूम सहित शहर के काफी तादाद में आशिके रसूल मौजूद रहे।

ईद मिलादुन्नबी पर बच्चों को अच्छी तालीम दिलाने व फिजूल खर्च से बचने का आह्वान

छावनी रामचंद्रपुरा गोल मस्जिद से जलसा सादगी के साथ निकाला गया। जुलूस खुली जीप में सूफी बाबा अब्दुल हमीद कादरी, मुफ्ती शमीम अशरफ की सदारत में निकाला गया, जो जामा मस्जिद पहुंचा।

मोहम्मद साहब के बताए रास्ते पर चलना ही सच्ची इबादत : आबिद कागजी

ईद मिलादुन्नबी पर कोटड़ी जमाल रोड पर जश्ने बरकत आले मुस्तफा लंगर कमेटी की जानिब से जलसा हुआ। साथ ही फातिहा ख्वानी भी हुई। कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन आबिद कागजी ने जलसे की सदारत की। लंगर कमेटी के सदर साजिद कागजी ने बताया कि जलसे की शुरुआत तिलावते कुरान से हाफिज भट्टू ने की। नात खा इश्तियाक अहमद रजा, वाजिद अली ने मोहम्मद साहब की शान में एक से बढ़कर कलाम पेश किए। चेयरमैन आबिद कागजी ने कहा कि मोहम्मद साहब के रास्ते पर चलना

कोरोना खात्मे की दुआ की

मोहम्मद साहब की योमै विलादत मुबारक की खुशी में शहरभर में कार्यक्रम किए गए। दुआएं भी की गई। शायर चांद शेरी, शायर पूर्व पार्षद उमर सीआईडी, अजहर हकीमी, हाजी जाफर हकीमी उप महापौर, सोनू कुरैशी, एडवोकेट अख्तर खान अकेला, आनीस बाबर, एडवोकेट मोहम्मद इकबाल, एडवोकेट सलाउद्दीन, एडवोकेट आबिद हुसैन अंसारी, हाजी सलीम अब्बासी, हाजी बशीर मोहम्मद ठेकेदार ने मुकामी जुलुस व जलसों के आलिमों का इस्तकबाल किया। घंटाघर अंसारी जमात खाने में लगातार 12दिन से चल रही जश्ने मिलाद के जलसे में आलिमा व नात ख्वानों ख्वातिनो नाते पाक का पढ़ी, आलिमाओ ने दीनी तकरीर की। जरीना अंसारी गुड्डी रेहाना शबनम शबीना नजमा नसीम हज्जानी हज्जन सलीस आदि ने नाते पाक पढ़ी।

यह भी पढ़ें-पटवार भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां