धानका समाज ने कोरोना काल में दिवंगत आत्माओं को सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित की

कोरोना काल की प्रथम एवं द्वितीय लहर में महामारी के प्रकोप से बड़ी संख्या में शहर के नागरिक काल-कलवित हो गए थे। सभी दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए अखिल भारतीय धानका युवा मोर्चा की जोधपुर इकाई ने विशाल सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस आशय से जानकारी देते हुए जोधपुर युवा इकाई के अध्यक्ष दिलीप मौर्य ने बताया कि आज 25 अक्टूबर सोमवार को शाम 4 बजे से 5 बजे के मध्य मोहनपुरा स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति भवन के सभागार में में इस विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवन्गत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पुष्पांजलि स्वरूप श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।

गायत्री मन्त्र के लगातार जाप के साथ दिवंगतों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गए । इसी क्रम में जानकारी देते हुए जिला कोषाध्यक्ष नितिन किराड़ ने बताया कि बड़ी संख्या में समाज के सदस्यगण उपस्थित थे एवम् पुष्प के साथ पक्षियों के लिए धान को अर्पण करने की भी विशेष व्यवस्था भी की गई थी।

महासचिव ललित तंवर ने बताया कि इस अवसर पर अतिरिक्त महा अधिवक्ता अनिल गौड़, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ.अजय त्रिवेदी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ.धनपत गुर्जर, समाज सेवी दीपक सिंह पंवार, दक्षिण नगर निगम वार्ड सं. 31 के पार्षद अमर लाल बरगी, कांग्रेस के हेमंत मौर्य, सुभाष धानका, लक्ष्मीकांत गहलोत, हेमंत शर्मा, बरगी समाज के प्रधान राजू खर्रा, पूर्व प्रधान नवरतन कायथ, कैलाश निर्वाण, पार्षद शिव प्रकाश मौर्य, पार्षद प्रत्याशी रहे मेहर सिंह निर्वाण, रेखा किराड़, रेखा किराड़,गीत देवी, सुगना देवी, सरोज मावर सहित धानका समाज के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-मिलावटखोरों पर नक़ल कसने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर