22 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक सरहिंद फीडर में बंदी प्रस्तावित

हनुमानगढ़। पंजाब की ओर से नवम्बर के अंतिम सप्ताह व दिसम्बर में बंदी लेकर सरहिंद फीडर के मरम्मत कार्य करवाए जाएंगे। इसे देखते हुए मंगलवार को जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता अमरजीत मेहरड़ा ने सरहिंद फीडर की बुर्जी 172 से 303 तक का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित रीलाइनिंग कार्य की तैयारियों का जायजा लिया। रीलाइनिंग कार्य करवाए जाने के दौरान राजस्थान की इंदिरागांधी नहर फीडर के माध्यम से निर्धारित हिस्से के अनुसार पानी उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा की। मुख्य अभियंता मेहरड़ा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 22 नवम्बर से 27 दिसम्बर 2021 की अवधि में सरहिंद फीडर में बंदी लेकर करीब 40 किमी लंबाई में रीलाइनिंग कार्य करवाए जाएंगे।

पंजाब की ओर से आश्वस्त किया गया है कि नहरबंदी अवधि में पंजाब की ओर से राजस्थान को तय हिस्से के अनुसार पानी दिया जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब की ओर से राजस्थान, पंजाब व केंद्र सरकार के मध्य 23 जनवरी 2019 को त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। इसमें सरहिंद फीडर की बुर्जी संख्या 119.700 से 447.927 तक कीब 100 किमी लंबाई में रीलाइनिंग कार्य करवाए जाने हैं। पंजाब की ओर से अभी तक 45 किमी लंबाई में रिलाइनिंग कार्य करवाया जा चुका है।

सरहिंद फीडर की रीलाइनिंग कार्य पूर्ण होने पर भाखड़ा क्षेत्र के करीब 2.33 लाख हैक्टेयर को लाभ मिलेगा। मुख्य अभियंता मेहरड़ा ने बताया कि अभी सरहिंद फीडर से राजस्थान की भाखड़ा नहर को 250 क्यूसेक से अधिक पानी नहीं मिल पाता है। रीलाइनिंग कार्य पूर्ण होने पर आवश्यकता पडऩे पर करीब 1600 क्यूसेक पानी सरहिंद फीडर से राजस्थान को मिल सकेगा। निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग वृत्त फिरोजपुर पंजाब के अधीक्षण अभियंता राजीव गोयल, राजस्थान फीडर के अधिाशाषी अभियंता सुखजीत सिंह रंधावा, अधिशाषी अभियंता सरहिंद फीडर रमनदीप सिंह, जल संसाधन वृत्त हनुमानगढ़ के अधीक्षण अभियंता देवी सिंह बेनीवाल, रेग्यूलेशन खंड हनुमानगढ़ के अधिशाषी अभियंता लखपतराय मेहरड़ा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-आचार्य तुलसी की जयंती अणुव्रत दिवस के रूप में मनाई