केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा, कहा-मार्च 2022 तक महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी

ज्यादा दिन की नहीं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मार्च तक महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी और यहां बीजेपी की सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आ जाएगी तो आपको अपेक्षित बदलाव दिखाई देगा। उन्होंने कहा कि यह बात मेरे अंदर की है, इसलिए मैं उसे अभी बाहर नहीं निकालना चाहता हूं। सरकार बनानी होती है या सरकार गिरानी होती है तो कुछ बात सीक्रेट रखनी पड़ती है।

केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे का दावा, कहा-मार्च 2022 तक महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनेगी

उन्होंने महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल का नाम लेकर कहा कि मार्च तक महाराष्ट्र में बीजेपी सरकार बनाने की बात उन्होंने बोली है और उसे सच साबित करने के लिए हम काम करेंगे। साथ ही उन्होंने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा कि उनकी तबीयत खराब है, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन गठबंधन सरकार ज्यादा दिनों की नहीं है।

यह भी पढ़ें-टिकैत बोले-जब तक केन्द्र सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून नहीं लाएगी, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा