प्रभारीमंत्री जाहिदा खान व्यवस्था पर खफा, बोलीं-मैं कुर्सी पर बैठूं और कार्यकर्ता खड़ा रहे

बूंदी। नई जिला प्रभारीमंत्री जाहिदा खान रविवार को पहली बार बूंदी आई। वे सर्किट हाउस में बैठक की बदइंतजामी पर काफी नाराज हो गई। सुनवाई के दौरान वे परेशान होकर कुर्सी से उठ खड़ी हुई और कमरे में जाकर बैठ गई। प्रभारीमंत्री को जयपुर में 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस रैली के बारे में सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिलना था, लेकिन वहां हुई अव्यवस्था से उन्हें डाइनिंग रूम में बैठना पड़ा। इसके बाद तीन बार सुनवाई की जगह बदली, तब जाकर वे अपनी बात कह पाई।

पहली बार आने पर सर्किट हाउस में उनका कलेक्टर रेणु जयपाल, एसपी जय यादव, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, सभापति मधु नुवाल, पूर्व विधायक सीएल प्रेमी व पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, महावीर मीणा ने स्वागत किया और कार्यकर्ताओं से मिलवाया। वे सुनवाई करने लगी तो व्यवस्थाओं को देखकर नाराज हो गई।

उन्होंने कहा कि मुझे यह अच्छा नहीं लगता कि मैं कुर्सी पर बैठकर जनसुनवाई करूं और मेरा कार्यकर्ता खड़ा रहे, उनके तीन बार कहने के बावजूद व्यवस्था नहीं होने पर वे डाइनिंग रूम से बाहर निकलकर रूम में चली गई। कुछ देर बाद अफरा-तफरी के माहौल के बीच सेंट्रल हॉल में व्यवस्था की गई, वहां भी यही हाल हुआ। कार्यकर्ता व पदाधिकारी कुर्सियों पर बैठने के लिए एक-दूसरे को देखते रहे। बाद में सेंट्रल हॉल को छोड़कर गार्डन में सोफा व कुर्सी लगाई गई, जहां कार्यकर्ताओं ने आपसी संवाद किया गया।

मंत्री से नहीं मिलने देने पर कई कार्यकर्ता नाराज

सर्किट हाउस में भारी भीड़ थी। पुलिसकर्मियों ने इतने कार्यकर्ताओं को मंत्री से मिलने अंदर नहीं जाने नहीं दिया तो अफरा-तफरी मच गई। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर दी। प्रभारीमंत्री भी कुछ देर नाराज रही। कार्यक्रम में वरिष्ठता का कोई ख्याल नहीं रहा, जिसको मौका मिला, वही कुर्सी खींचकर बैठ जाता। कांग्रेस के अलग-अलग धड़ों के कार्यकर्ता अलग-अलग माला, गुलदस्ता लेकर खड़े नजर आए।

40 मिनट बाद हो सकी पदाधिकारियों की बैठक

प्रभारी मंत्री जाहिदा खान की नाराजगी जाहिर करने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी फिर से बैठक की व्यवस्था करने में जुट गए और सर्किट हाउस कि यहां स्थित गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक 40 मिनट बाद हुई। बैठक का विषय 12 दिसंबर को जयपुर में महंगाई के खिलाफ प्रस्तावित राषट्रव्यापी प्रदर्शन का रहा। यहां बूंदी संगठन प्रभारी प्रतिष्ठा यादव ने बैठक में जयपुर की रैली को लेकर संगठन की तरफ से रूपरेखा की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें-5 स्कूल की 436 छात्राओं को साइकिल वितरित