
जोधपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ महासभा के 2 जनवरी 2022 को होने वाले राष्ट्रीय प्रधान पद के चुनाव के प्रत्याशी महेंद्र बरड़वा का अपने साथियों के साथ आज जोधपुर पधारने पर शास्त्री नगर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत, श्री विश्वकर्मा टाईगर ग्रुप और समाज बंधुओं द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
महासभा के राष्ट्रीय विधि संयोजक व प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना से की गई। तत्पश्चात महेंद्र बरड़वा का जोधपुर की आन बान शान का प्रतीक जोधपुरी साफा एवं माला पहनाकर तथा उनके साथी भूराराम बूढल, शिवम लेखराव व जगदीश उत्तम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही मोमेंटो भेंट कर जीत की शुभकामनाएं दी गई।

इस दौरान श्री जांगिड़ पंचायत के निर्विरोध हुए चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया।
प्रत्याशी महेंद्र कुमार बरड़वा ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के विकास के लिए वे अपना तन मन धन समर्पण कर देंगे तथा उनका मकसद जीत अथवा हार नहीं है। वे समाज की निस्वार्थ भावना से शिक्षा, भोजन एवं विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर तथा उनके निवास की व्यवस्था में निरंतर सेवाएं देते आ रहे हैं और सेवा कार्य आगे भी जारी रखेंगे।
इस कार्यक्रम में श्री जांगिड़ पंचायत के पूर्व सचिव डॉ. कमल आसदेव, जांगिड़ पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल, ज्योतिस्वरुप धनेरवा, ओमप्रकाश भुंदड़, सुरेश कुलरिया, वीरेंद्र भाकरेचा, ईश्वर मांकड़, महेश माकड़, नरेश जांगिड़, हरीश जांगिड़, भंवरलाल झाला, डी.पी. शर्मा, प्रमोद बरड़वा, मदन गोपाल बरड़वा, मीडिया प्रभारी पंकज जायलवाल, विजय शर्मा, एन. के. दायमा. कुंभाराम कुलरिया, दुर्गेश शर्मा, सरोज जांगिड़, विनोद बांगड़, दिलीप छड़ियां, लक्ष्मीकांत शर्मा, मनोज जांगिड़ सहित अनेक समाज बंधुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
यह भी पढ़ें-बीकानेर डॉ. तनवीर मालावत अस्पताल की और से निशुल्क दंत शिविर हुआ