एसडीएम व विकास अधिकारी ने मनरेगा का किया निरीक्षण

झालावाड़, झालावाड़ जिले की पंचायत समिति पिडावा मुख्यालय सुनेल की ग्राम पंचायत धरोनिया पुराना तालाब गहरीकरण कार्य पावर हाउस के पास खसरा नंबर 1160 में उपखंड अधिकारी संतोष मीणा व विकास अधिकारी हनुमान मीणा ने औचक निरीक्षण किया जहां पर तकनीकी सहायक पुष्पेंद्र चौहान, ग्राम विकास अधिकारी इंद्रजीत शर्मा व कनिष्ठ लिपिक गणेश पंचोली कार्यक्षेत्र पर उपस्थित मिले।

निरीक्षण के दौरान कार्य संतोषप्रद पाया गया इस दौरान उपखंड अधिकारी द्वारा मजदूरों को मार्गदर्शन दिया गया वह सरपंच दिनेश कुमार पाटीदार द्वारा मजदूरों से कहा गया है कि यदि आप पूरा काम करते हो तो काम के बदले पूरा काम पूरा दाम दिया जाएगा इस दौरान मेट को भी पाबंद किया गया।

यह भी पढ़ें- तांम्बा, पीतल, सिलवर व घटना में काम में ली गई स्कूटी सहित नकबजन गिरफ्तार