राजस्थान में बारिश के बाद फिर बढ़ने लगी सर्दी, कई जिलों में घना कोहरा छाया

राजस्थान के 14 से ज्यादा शहरों में रविवार को हुई बारिश के बाद सोमवार को सर्दी का असर दोबारा बढ़े गया है। जयपुर ,नागौर, अजमेर, अलवर सहित कई जिलों में सुबह घना कोहरा छाया रहा। जयपुर के ग्रामीण इलाकों में सीजन का पहला घना कोहरा देखने को मिला। इससे विजिबिलिटी बहुत कम रह गई। 150 मीटर दूर खड़ेा व्यक्ति या वाहन भी नहीं दिख रहा था।

जयपुर में बीते 12 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा 4.9एमएम बारिश हुई। जयपुर के अलावा अजमेर, नागौर, अलवर, बीकानेर, श्रीगंगानगर हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, टोंक और करौली जिले में बारिश हुई। जयपुर मौसम केन्द्र के मुताबिक प्रदेश के कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में आज भी बारिश होने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश के बाद फिर बढ़ने लगी सर्दी, कई जिलों में घना कोहरा छाया

कोहरे के कारण हाईवे सहित अन्य मार्गों पर वाहन चालकों को लाइट ऑन करके कम स्पीड में गाडिय़ां चलानी पड़ी। जयपुर शहर में अलसुबह तक बादल छाने के साथ कोहरा भी छाया हुआ था, लेकिन जैसे-जैसे कोहरा हटता चला गया, हल्की गुनगुनी धूप निकलने लगी, जिससे लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिली।

इधर बारिश फसलों के लिए भी अच्छी रही। कृषि विशेषज्ञों के मुताबिक ये समय रबी की फसलों को पानी देने का है और ऐसे में बारिश होना काफी फायदेमंद है। कोहरा और नमी ज्यादा होने से भी फसलों को काफी फायदा होगा।

यह भी पढ़ें-राज्यपाल मिश्र से केन्द्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री की मुलाकात