
भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 804 हो गई है। दिल्ली में ओमिक्रॉन के 238 केस मिले हैं जो कि देश के किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा है। 167 मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है।

वहीं, देश में बीते दिन कोरोना के 9,195 केस मिले। सोमवार की तुलना में यह आंकड़ा 44 प्रतिशत ज्यादा है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 77,002 हो गई है। मंगलवार को 302 मरीजों की मौत हुई जिससे मरने वालों की कुल संख्या 4.80 लाख से ज्यादा हो गई। देश में अब तक 3.48 करोड़ से अधिक कोरोना केस मिल चुके हैं।
यह भी पढ़ें-ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई