
नई दिल्ली। लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन एम आर कुमार का कार्यकाल सरकार ने एक और साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार चाहती है कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग में कोई परेशानी न आए। इसके अलावा, सरकार ने मैनेजिंग डायरेक्टर राजकुमार का कार्यकाल भी एक साल के लिए बढ़ा दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। एलआईसी चेयरमैन का यह दूसरा एक्सटेंशन है। पिछले साल जून में उन्हें एलआईसी के आईपीओ के मद्देनजर 9 महीने का एक्सटेंशन दिया गया था। सरकार ने एमआर कुमार का कार्यकाल 30 जून, 2021 से बढ़ाकर 13 मार्च, 2022 कर दिया था।
इस एक्सटेंशन के बाद एम आर कुमार मार्च 2023 तक एलआईसी के चेयरमैन बने रहेंगे। सरकार की कोशिश है कि एलआईसी का आईपीओ चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च 2022 के बीच आ जाए। आईपीओ के लिए एलआईसी एक्ट 1956 में बड़े बदलाव : देश के सबसे बड़े आईपीओ को लाने के लिए एलआईसी एक्ट 1956 में बड़े बदलाव किए गए हैं। कितने शेयर बेचे जाएंगे और वह किस प्राइस बैंड में होंगे, यह अब तक तय नहीं हुआ है। सरकार एलआईसी के आईपीओ इश्यू साइज से 10 प्रतिशत शेयर पॉलिसी होल्डर्स के लिए सुरक्षित रखेगी। एलआईसी ने कहा है कि आईपीओ में हिस्सा लेने के लिए पॉलिसी धारक चेक कर लें कि रिकॉर्ड में दिए पैन की जानकारी सही है या नहीं। अगर सही नहीं है तो वह पैन की जानकारी को अपडेट कर लें। एलआईसी के पॉलिसी होल्डर्स को आईपीओ में रिजर्वेशन भी दिया जाएगा।