गाने को त्रिनिदाद कार्डोना, डेविडो और आयशा ने बनाया, 21 नवंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
नई दिल्ली। कतर में इस साल नवंबर में फुटबॉल का महासंग्राम यानी फीफा वर्ल्ड कप का आगाज होगा। पहला मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच 18 दिसंबर को होगा। विश्व कप के लिए शुक्रवार को ड्रॉ का भी ऐलान कर दिया गया है। वहीं, वल्र्ड कप का ऑफिशियल साउंडट्रैक भी लॉन्च हो गया है। गाने का नाम हय्या हय्या है। इसे त्रिनिदाद कार्डोना, डेविडो और आयशा ने बनाया है। ये पहला मौका है जब टूर्नामेंट का एंथम कई गानों का कलेक्शन है। बता दें कि वल्र्ड कप के लिए 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया है।
वर्ल्ड कप में इस्तेमाल होने वाली आधिकारिक मैच गेंद भी जारी कर दी गई है। इसका नाम अल रिहला रखा गया है। अल रिहला का मतबल अरबी भाषा में यात्रा होता है। बता दें कि फीफा वल्र्ड कप 2018 के ऑफशियल सॉन्ग को अमेरिका के प्रसिद्ध डीजे और गीतकार डिप्लो ने बनाया था। वहीं, इसे अमेरिका के मशहूर आर्टिस्ट निक्की जैम और अल्बनियान सिंगर ईरा इस्तरेफी ने अपनी आवाज दी थी। इन दोनों के साथ गाने में ब्राजील की नेशनल फुटबॉल टीम के पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हों और हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ भी नजर आए थे। ये गाना खूब पॉपुलर हुआ था। यूक्रेन पर हमला करने के कारण वर्ल्ड कप में रूस को शामिल नहीं किया गया है। वहीं, 2004 की विजेता टीम इटली भी वल्र्ड कप से बाहर हो चुकी है। उसे यूरोपीय क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता में नॉर्थ मेसेडोनिया ने हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया।
2010 वल्र्ड कप की विजेता स्पेन और 2014 की चैंपियन जर्मनी की टीम एक ही ग्रुप में हैं। दोनों टीमें ग्रुप ई में हैं। इस ग्रुप में एशिया की टॉप टीमों में शामिल जापान भी है। वहीं, मेजबान कतर, इक्वाडोर, सेनेगर और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप ए में शामिल हैं। कतर पहली बार वर्ल्ड कप में भाग ले रहा है। मेजबान टीम होने की वजह से ही उसे यह मौका मिला है।
ग्रुप बी में इंग्लैंड के साथ अमेरिका और इरान है। ग्रुप की चौथी टीम का फैसला यूरो प्ले ऑफ के आधार पर होगा। वेल्स, स्कॉटलैंड या यूक्रेन में से कोई एक टीम इस ग्रुप में शामिल हो सकती है।