
हनुमानगढ़ । रात्रि गश्त के दौरान 17 जुलाई को 4 सीवाईएम की रोही क्षेत्र में रावतसर थाना पुलिस की टीम को मिले अज्ञात युवक की शव के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर थाना पुलिस ने चंदुरवाली थाना टिब्बी निवासी जीतराम बावरी पुत्र हनुमान राम, मांगीलाल बावरी पुत्र रतीराम एवं सोनू बावरी पुत्र राजाराम एवं वार्ड नंबर 10 संगरिया निवासी संजू धानका पत्नी शिव कुमार को गिरफ्तार किया है।
हनुमानगढ़ एसपी डॉ अजय सिंह ने बताया कि रात्रि पुलिस गश्त के दौरान रावतसर थाना पुलिस की टीम को चक 4 सीवाईएम की रोही में एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी मिली। जिसकी पहचान राजेन्द्र कुमार बावरी निवासी वार्ड नं. 2 बड़ोपल के रूप में होने पर मृतक के परिजनों को सूचित कर मौका पर बुलाया गया। मृतक के पिता धर्मपाल की रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए डॉ. सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द जांगिड़ एवं सीओ सुश्री पूनम चौहान के निर्देशन एवं थानाधिकारी रविन्द्र सिंह के सुपरविजन में अज्ञात की तलाश के लिए एसआई हरबंश लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटना के सम्बन्ध में साक्ष्य जुटाये तथा तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल कर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए आरोपियों की पहचान की।
गठित टीम द्वारा घटना के उपरान्त फरार हुए अभियुक्तों की तलाश करते हुए आरोपी जीतराम, मांगीलाल, सोनू एवं महिला संजू को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी डॉ सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया है कि मृतक राजेन्द्र कुमार मुख्य अभियुक्त इन्द्रपाल व राधेश्याम के परिवार की किसी महिला को फोन कर तंग करता था। जिस पर उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजेन्द्र कुमार की हत्या करने की योजना बनाई और अपनी महिला सहयोगी संजू से कुछ दिन तक मृतक राजेन्द्र कुमार की फोन पर बात करवाई। तत्पश्चात 17 जुलाई को संजू के मार्फत मृतक राजेन्द्र कुमार को खेतरपाल मंदिर रावतसर पर बुलाया। जहां से 4 सीवाईएम की रोही में ले जाकर राजेन्द्र कुमार की मारपीट कर हत्या कर दी और मृतक की लाश को सुनसान खेतों मे ले जाकर छिपा दिया।