बिहार के छपरा में हुए विस्फोट में एक परिवार के 6 लोगों की मौत

visfot
visfot

पटना/छपरा । बिहार में छपरा के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खैड़ा स्थित मस्जिद के पास पटाखा कारोबारी रियाज मियां के घर में शुक्रवार को हुए विस्फोट में पूरा मकान ढह गया। इस धमाके में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं।

पुलिस के मुताबिक खैरा थाना के खोदाईबाग बाजार गांव में हुए बम विस्फोट मामले में एक ही परिवार के पांच लोग की मौत हो गयी।

बिहार के छपरा में हुए विस्फोट में एक परिवार के 6 लोगों की मौत
visfot

यह भी पढ़ें – दिल्ली में मंकीपॉक्स का पहला मामला आया सामने

पुलिस ने घटनास्थल से 6 शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। मुलाजिम की छह साल की बेटी जास्मिन तथा एक महिला सदर अस्पताल में भर्ती हैं। इसमें जास्मिन की मौत की चर्चा है, जबकि कुछ लोग उसको पटना पीएमसीएच रेफर होना बता रहे हैं।