सिंडिकेट ने खारिज की एबीवीपी की मांग

छात्रसंघ चुनाव
छात्रसंघ चुनाव

आरयू में रेगुलर छात्र ही लड़ सकेंगे चुनाव, परीक्षा में हुए फेल तो जीत बेकार


जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव शुरू होने से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रसंघ चुनाव को लेकर सिंडिकेट की बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें 3 दिन पहले एबीवीपी से हुए समझौते की मांगों पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

सिंडिकेट बैठक के प्रमुख फैसले

सिंडिकेट की बैठक के अनुसार स्नातकोत्तर विभाग में द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत सभी विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने के लिए योग्य होंगे। वहीं संघटक महाविद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष ( 2021-22 ) में जिस भी नियमित विद्यार्थी ने परीक्षा दी है। प्रथम वर्ष 2022-23 के अध्ययनरत सभी विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने के लिए योग्य होंगे।

ये छात्र होंगे योग्य

जबकि विधि महाविद्यालय के प्रथम, द्वितीय वर्ष के नियमित विद्यार्थी जिन्होंने 2021-22 में परीक्षा दी है। वे छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने के लिए योग्य होंगे। वहीं पंचवर्षीय विधि महाविद्यालय अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव में भाग लेने के लिए योग्य होंगे। लेकिन दसवें समेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी पंचवर्षीय महाविद्यालय में चुनाव नहीं लड़ सकेगा। वह केवल मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा। हालांकि वह राजस्थान विश्वविद्यालय अपेक्स बॉडी के लिए चुनाव लड़ सकेगा। सिंडिकेट बैठक में लिए गए निर्णयों में स्नातक और स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय के नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत होना अनिवार्य होगा। अगर वह 2022-23 में किसी भी कारण विश्वविद्यालय का नियमित विद्यार्थी नहीं रहता है। तो छात्रसंघ में उसका पद स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।


राजस्थान यूनिवर्सिटी में अगर कोई विद्यार्थी छात्रसंघ चुनाव लड़ता है। इसके साथ ही उसका परीक्षा परिणाम अभी लंबित है। ऐसे में वह विद्यार्थी परीक्षा में रूसु संविधान के अनुसार उत्तीर्ण नहीं हो पाता है। तो छात्रसंघ में उसका पद अपने आप ही समाप्त माना जाएगा। वहीं चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशी को नामांकन पत्र के साथ सभी नियमों की पलना के लिए भी एक शपथ-पत्र भी देना होगा।


यह भी पढ़ें :दिल्ली जा रहे हो तो मास्क ले जाना नहीं भूलें, वरना खाली करनी पड़ सकती है जेब