
प्रदेश मे नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा शुरु
जयपुर। आई बैंक सोसायटी ओफ राजस्थान के निर्देशन में प्रदेश में नेत्रदान के प्रति आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज शुक्रवार से 8 सितंबर 2022 तक राज्य व्यापी नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा प्रारंभ हो गया। आई बैंक सोसाइटी ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष ,पूर्व आईएएस बी.एल. शर्मा ने बताया कि समिति के कार्यकर्ताओं ने आज प्रातः मोतीडूंगरी गणेशजी के मदिर में दर्शन, पूजा अर्चना करने के बाद वहां उपस्थित काफी संख्या में महिलाओ व पुरुषों ने फार्म भर कर नेत्रदान का संकल्प लिया।
पूरे विश्व में मनाए जारहे जागरूकता पखवाड़े के दौरान आई बैंक सोसाइटी के जयपुर मुख्यालय सहित अजमेर, जोधपुर, भीलवाड़ा ,कोटा, बूंदी, उदयपुर, अलवर, चित्तौड़ आदि चैप्टर्स के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार रेलियां, संगोष्ठी, संपर्क एवं प्रचार अभियान चला कर नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरूक करेगे।
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान विभिन्न जिला मुख्यालयों तथा आसपास के पुलिस थानों,पुलिस अकादमी, जेलों, विश्वविद्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, स्वयंसेवी संस्थाओं मे कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक संख्या में नेत्रदान के फॉर्म भरवाए जारहे है। गणेश जी मंदिर के बाहर नेत्रदान की थीम पर नुक्कड नाटक “तमसो मा ज्योर्तिगमय” का मंचन लेखक व निर्देशक शिवकुमार व उनकी टीम ने किया। नाटक में श्रीमती मोती बिष्ट, अभिषेक रोहिला,अनुराग, उर्मिला,डा.कल्पना वर्मा आदि के जीवंत अभिनय ने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।