
सीट बेल्ट रिमाइंडर के साथ हुए कई अपडेट
एप आधारित कैब सर्विस देने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनी उबर ने हाल ही में अपनी ऑडिट रिपोर्ट प्रकाशित करने के महीनों बाद भारत में पैसेंजर्स के लिए कई नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। रिपोर्ट में कंपनी ने भारत में पिछले साल 446 अरब रुपये का आर्थिक प्रभाव डालने का दावा किया था। ये सुरक्षा फीचर्स ऐसे समय में आए हैं जब केंद्र सरकार ने हाल ही में चार-पहिया वाहनों के यात्रियों को पीछे की सीटों में भी सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए जोर दिया है।

ड्ढद्गह्म् भारत समेत दुनिया के कई देशों में कैब सर्विस उपलब्ध कराती है। जिसमें यात्रियों को सहूलियत और सेफ्टी के लिए कई चीजों को जरूरत पड़ती है। ऐसे में महिला यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कंपनी ने अपने एप में नए सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का फैसला किया है और उनकी जानकारी भी साझा की है। ड्ढद्गह्म् के नए सेफ्टी फीचर्स यूजर्स को मोबाइल एप के जरिए मिलेंगे। कंपनी ने मोबाइल ऐप में नए अपडेट के रूप में राइड चेक फीचर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्ह्रस् इंटीग्रेशन, अपग्रेड सेफ्टी टूलकिट और कई तरह की मदद को शामिल किया है।

इसके साथ ही, उबर का दावा है कि यदि कोई ड्राइव यात्रा के दौरान अप्रत्याशित रूट लेता है, तो उसका एप उसके सवारों को नोटिफिकेशन के जरिए बताएगा। उबर इंडिया और दक्षिण एशिया में सेफ्टी ऑपरेशंस के प्रमुख सूरज नायर ने एक बयान में कहा कि नए उपायों में टेक्नोलॉजी और मानवीय हस्तक्षेप दोनों शामिल हैं। यह हम आपको उबर के इन नए सेफ्टी फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
रियर सीट बेल्ट रिमाइंडर

कार में पीछे की सीट पर बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट पहनना जरूरी है। कंपनी ने रियर सीट पर बैठने वालों के लिए सीट रिमाइंडर को शामिल किया है। यह पुश नोटिफिकेशन के रूप में यात्रियों को मिलेगा।
राइड चेक

उबर ने राइड चेक फीचर को अपडेट किया गया है, जिसे सबसे पहले साल 2019 में लॉन्च किया गया था। ड्राइवर द्वारा पहले से निर्धारित रूट की जगह दूसरे रूट से गाड़ी ले जाने पर या फिर निर्धारित डेस्टिनेशन से पहले ट्रिप खत्म करने पर, यह फीचर पैसेंजर को अलर्ट संदेश देगा।
पुलिस को मिलेगा जानकारी
उबर एसओएस सर्विस अब पहले से ज्यादा एडवांस हो गई है। न्यू एसओएस सर्विस ऑटोमैटिकली स्थानीय पुलिस को जरूरी जानकारी और लोकेशन शेयर करेगी। ऐसे में स्थानीय पुलिस वक् रहते पैसेंजर के पास पहुंच सकेगी। अभी यह फीचर सिर्फ हैदराबाद में लाइव किया है और जल्द ही दूसरे शहरों के लिए भी लाइव होगा।
सेफ्टी टूलकिट
कंपनी ने एक टोल-फ्री नंबर (88006-88666) ऐड-ऑन किया है, जिसके जरिए ग्राहक राइड के दौरान या बाद में (30 मिनट तक) किसी भी तरह की सर्विस संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट कर सकते हैं। यह 24 घंटे चलने वाली सुविधा है और उबर एप के जरिए यात्री इस सर्विस से कनेक्ट हो सकेंगे। इसमें यात्री की मदद के लिए एक एजेंट भी मिलेगा। इस सर्विस के तहत यात्री अपनी किसी भी परेशानी की जानकारी एजेंट के साथ साझा कर सकते हैं और उसके बाद ठीक कर लिए जाएगा। अभी कंपनी विखापट्नम और हैदराबाद में इस फीचर्स पर काम कर रही है और उनकी कोशिश है कि हर एक कॉल का 30 सेकेंड के अंदर जवाब दिया जा सके।
यह भी पढ़ेंं : खरमास में नहीं करें ये काम