
जयपुर। उदयपुर जिले में प्रवासरत उत्तरप्रदेश के एक हजार 434 व्यक्तियों को उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार शाम उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के लिए रवाना किया गया। इनमें बड़ी संख्या में श्रमिक और विद्यार्थी शामिल थे।
उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन से 434 व्यक्तियों को गोरखपुर के लिए रवाना किया गया
रवाना होने से पूर्व समस्त प्रवासियों को जिले के विभिन्न स्थानों से बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया और इनका पंजीकरण करते हुए समस्त लोगों की मेडिकल परीक्षण व स्क्रीनिंग करवाई गई। इस दौरान किसी भी व्यक्ति में कोविड 19 से संबंधित कोई लक्षण नहीं पाए गए। इस दौरान जिला कलक्टर आनंदी ने इन प्रवासियों की रवानगी से जुड़ी समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उदयपुर जिला कलक्टर आनंदी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रशासन की ओर से प्रवासियों को भोजन के पैकेट्स उपलब्ध कराए गए और शाम को यहां से रवाना किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी. बुनकर सहित बड़ी संख्या में व्यवस्थाओं से जुड़े प्रशासनिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
पैदल चल रहे श्रमिकों को शिविरों में पहुंचाने के लिए सड़कों पर नियमित पेट्रोलिंग, हर उपखण्ड अधिकारी को दो बसें कराई उपलब्ध- संभागीय आयुक्त
जयपुर। संभागीय आयुक्त श्री के.सी.वर्मा नेे कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत एवं राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी श्रमिक यूपी, बिहार, बंगाल या दूसरे राज्यों में स्थित अपने घरों के लिए पैदल सड़कों पर नहीं निकले। इन्हीं निर्देशों के अनुरूप जयपुर से भरतपुर तक हर उपखण्ड अधिकारी के पास रोडवेज की दो-दो बसें तैयार खड़ी करवाई गई हैं ताकि पैदल चल रहे श्रमिकों को शिविरों में ठहराया जा सके। बस्सी, सांगानेर, 200 फीट बाइपास, हरमाड़ा, कूकस, कानोता जैसी करीब एक दर्जन जगहों पर श्रमिक कैम्प स्थापित किए गए हैं जहां रेल से यात्रा का प्रबन्ध होने तक बिहार एवं बंगाल जाने के लिए पैदल चलते श्रमिकों को रोककर उनके भोजन, आराम की व्यवस्था की जा रही है।