
फिल्म गुलमोहर से दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। फिल्म गुलमोहर के ट्रेलर को लोगों की वाहवाही मिल रही हैं। फिल्म अपनी कहानी और स्टार कास्ट को लेकर रिलीज के पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी है।
अब मशहूर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्देशिका मीरा नायर भी गुलमोहर की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। गुलमोहर के बारे में मीरा नायर ने कहा, पहली बार जब मैंने गुलमोहर को रफ कट में देखा, तो ये मेरे दिल को छू गया, इस फिल्म ने मेरे अंदर की भावना को झकझोर दिया। इस फिल्म का एक अपना अलग मूड है।
इसमें वातावरण की एक शक्तिशाली भावना है और उन लोगों की फीलिंग हैं जो महसूस करते हैं कि जिंदगी आगे कैसे काम करती है। साथ ही जो जीवन में पड़ रहे चोटों को महसूस करते हुए,आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं। जिस तरीके से कल्पना के माध्यम से फिल्म की कहानी लिखी गयी, मुझे बेहद पसंद आई है।