
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी Infinix (इनफिनिक्स) भारत में अपनी हॉट 9 सीरीज 29 मई को लॉन्चिंग करने जा रही है। भारत में 29 मई को लॉन्च होने वाली इस सीरीज में Infinix हॉट 9 और Infinix हॉट 9 प्रो प्रमुख स्मार्टफोन्स हैं। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने यह जानकारी अपनी वेबसाइट से साझा की है।
फ्लिपकार्ट ने इन हैंडसेट्स के किसी फीचर या विशेषता का विवरण नहीं दिया है। लेकिन Infinix हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन की एक झलक टीजर द्वारा देखने को मिली है। कंपनी ने अपने टीजर पेज पर Infinix हॉट 9 प्रो की एक तस्वीर शेयर की है।
फ्लिपकार्ट के होमपेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Infinix हॉट 9 सीरीज 29 मई को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगी। इस सीरीज में कंपनी द्वारा Infinix हॉट 9 और Infinix हॉट 9 प्रो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें-इनफिनिक्स की तरह भारत का तेज स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 34,990 रुपए
तस्वीर के आधार पर फीचर्स का अंदाजा लगाएं तो फोन में
- Quad camera setup होगा
- हैंडसेट में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर
- होल-पंच डिजाइन के साथ फ्रंट में कैमरा कटआउट देखा जा सकता है।
- फोन में रिर पर नीचे की तरफ DTS ऑडियो ब्रैंडिंग भी दिख रही है।
- इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो में 6.6 इंच आईपीएस एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले होगी।
- फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर,
- 4 जीबी रैम व 5000 mAh बैटरी होगी।
- इसमें प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है।
- दो सेंसर 2 मेगापिक्सल के और चौथा सेंसर डेप्थ सेंसिंग कैमरा हैं।
हालांकि, फ्लिपकार्ट ने फोन के नाम का जिक्र नहीं किया है। टीजर पेज के अनुसार फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
बता दें कि Infinix हॉट 9 सीरीज के फ़ोन पिछले साल लॉन्च किए गए हॉट 8 का ही अपग्रेडेड वेरिएंट होंगे। इससे पहले कंपनी ने यह जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी थी। टीजर में सिर्फ Infinix हॉट 9 लिखा हुआ है।