कोलेस्ट्रॉल बढऩे के ये हैं संकेत, नहीं करें नजरअंदाज

कोलोस्ट्रोल को कैसे कम करें
कोलोस्ट्रोल को कैसे कम करें

शरीर में कोलेस्ट्रॉल का बढऩा सही नहीं होता है। इससे कार्डियोवैस्कुलर डिजीज होने की संभावना बढ़ जाती है। साथ ही कोरोनरी आर्टरी डिजीज, स्ट्रोक होने के भी रिस्क बढ़ सकता है। दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल। बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढऩे से शरीर में कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं और ये लक्षण आपके पैरों में भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल के लक्षण ज्यादातर लोगों में जल्दी दिखाई नहीं देते हैं, इसलिए भी इसे साइलेंट किलर का नाम दिया गया है। ब्लड टेस्ट के जरिए हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल होने का पता चलता है। जिन लोगों का वजन और शरीर में फैट की मात्रा अधिक होती है, उनमें कोलेस्ट्रॉल बढऩे की संभावना अधिक होती है। हालांकि, आपके पैरों में भी कुछ संकेत और लक्षण इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि आपका कोलेस्ट्रॉल हाई हो गया है। जानें, पैरों में नजर आने वाले कौन-कौन से संकेत और लक्षण बताते हैं कि आपके शरीर में बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल का स्तर।

कोलेस्ट्रॉल क्या है?

यह एक मोम जैसा पदार्थ है, जो शरीर में कोशिका झिल्ली, कुछ हार्मोन और विटामिन डी बनाने के लिए जरूरी है।

कितने तरह का होता है कोलेस्ट्रॉल?

कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है- एलडीएल कोलेस्ट्रॉल और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल। एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को गंदा माना जाता है क्योंकि यही शरीर में सारी परेशानियों की जड़ है जबकि एचडीएल कोलेस्ट्रॉल अच्छा होता है और शरीर के कई कामकाज में सहायक है।

थकान महसूस होना

थकान महसूस होना
थकान महसूस होना

शरीर में जब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा हो जाती है तो इससे चलते-फिरते वक्त थकान महसूस होने लगती है। इसके साथ ही सांस फूलने की समस्या होने लगती है।

छाती में तकलीफ

छाती में तकलीफ
छाती में तकलीफ

कोलेस्ट्रॉल हाई होने पर छाती में दर्द की समस्या हो सकती है, क्योंकि जब कोलेस्ट्रॉल हाई होता है तो ये हमारी आर्टरीज़ में जम जाता है। इससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। साथ ही ये हार्ट को भी नुकसान पहुंच सकता है और आपको दिल का दौरा या स्ट्रोक का खतरा हो सकता है।

जी मिचलाना

कोलेस्ट्रॉल बढऩे पर जी मिचलाने भी एक आम लक्षण है। जो धमनियों में ब्लॉकेज के चलते हो सकता है। अगर आपको अक्सर ही ऐसा महसूस होता है तो समझ जाएं कि आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ चुका है।

हाथ-पांव सुन्न पडऩा

कोलेस्ट्रॉल बढऩे पर हाथ-पैर में सुन्नपन महसूस हो सकता है, क्योंकि जब ये हाई हो जाता है, तो ये हाथ और पैरों की धमनियों को ब्लॉकेज कर देता है, जिससे हाथ-पैरों अक्सर ही सुन्न पड़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें : लंदन में जीवंत हुई राजस्थानी परंपरा : राजस्थानी प्रवासियों ने लिया ‘जीमण’ का आनंद