आ रही है ईद, दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसे भेजें मुबारकबाद

ईद पर मुबारकबाद देने के लिए मैसेज
ईद पर मुबारकबाद देने के लिए मैसेज

मुस्लिम समाज में कई ऐसे फेस्टिवल मनाए जाते हैं, जो बेहद खास और महत्वपूर्ण होते हैं. इन्हीं में से एक त्योहार है ईद का। पूरी दुनिया में ईद को मुस्लिम समुदाय के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। ईद एक साल में दो बार मनाई जाती है। रमजान के आखिरी रोजे के बाद मनाई जाने वाली ईद मीठी ईद या ईद-उल-फितर कहलाती है। दूसरी ईद को बकरीद कहते हैं. रमजान के महीने को बेहद पाक और पवित्र माना जाता है। इस साल आज (22 अप्रैल) ईद या ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। रमजान के पूरे एक महीने मुस्लिम लोग दिनभर व्रत रखते हैं। जब रमजान का महीना समाप्त होता है तो इसके अगले ही दिन ईद मनाई जाती है। ईद के दिन हर तरफ खुशियों का माहौल रहता है। ईद पर लोग सुबह के समय दरगाह में जाकर नमाज बढ़ते हैं। एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई देते हैं।

  • ईद का त्योहार आया है
  • खुशियां अपने संग लाया है
  • खुदा ने दुनिया को महकाया है
  • देखो फिर से ईद का त्योहार आया है

ईद मुबारक

ईद मुबारकबाद
ईद मुबारकबाद
  • जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो
  • आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो
  • दुख की बारिश पड़े तो हमें भूल न जाना
  • दोस्तों की अहमियत कभी भी कम न हो

ईद मुबारक

ईद मुबारकबाद
ईद मुबारकबाद
  • कोई इतना चाहे हमें तो बताना
  • कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
  • ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
  • कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना

ईद मुबारक

  • तमन्नाएं आपकी सब पूरी हो जाएं
  • हो आपका मुकद्दर इतना रौशन
  • आमीन कहने से पहले
  • आपकी हर दुआ कबूल हो जाए

ईद मुबारक

  • आज खुदा की हम पर हो मेहरबानी
  • करदे माफ हम लोगों की सारी नाफरमानी
  • ईद का दिन आज आया
  • चलो मिलके करें यही वादा
  • कुरान की दिखाई सही राह पर हम चलेंगे सदा

ईद मुबारक

यह भी पढ़ें : लंदन में ‘माणक’ राजस्थानी पत्रिका को मिला सम्मान