आ गया बारिश का मौसम : ये टिप्स रखेंगे आपके कपड़ों को नमी और जम्र्स फ्री

बारिश में कैसे कपड़े पहनें
बारिश में कैसे कपड़े पहनें

मानसून के मौसम में कई बार अचानक से बरसात शुरू हो जाती है। ऐसे में लोग खुद को तो जैसे-तैसे भीगने से बचा लेते हैं। मगर, मानसून में कपड़ों को बारिश से बचाना काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं, एक बार भीगने के बाद कपड़े जल्दी सूखते भी नहीं है और उनमें से बदबू आने लगती है। ऐसे में कुछ खास टिप्स फॉलो करके आप न सिर्फ मानसून में कपड़ों को आसानी से सुखा सकते हैं बल्कि उन्हें स्मैल फ्री भी रखा जा सकता है। दरअसल, मानसून में अक्सर बरसात के कारण कभी छत पर डले कपड़े गीले हो जाते हैं। तो कभी पानी की बौछार सूखे कपड़ों को भी भिगो देती है। वहीं, आसामान में काले बादल घिरे होने के कारण कपड़ों को सुखाना टेढ़ी खीर बन जाता है। साथ ही धूप न लगने की वजह से कपड़े बदबू करने लगते हैं। ऐसे में कुछ आसान तरीके कपड़ों को सुखाने के साथ-साथ उनकी बदबू दूर करने में भी मददगार हो सकते हैं।

गीले कपड़ों को ऐसे न छोड़ें

बारिश में कैसे कपड़े पहनें
बारिश में कैसे कपड़े पहनें

बारिश में भीगने के बाद जैसे तुरंत नहाना जरूरी होता है वैसे ही कपड़ों को धोना भी। गीले कपड़ों को खूंटी में लटका देना, लॉन्ड्री बैग या बाल्टी में ऐसे ही छोड़ देना सही नहीं, क्योंकि इससे एक तो कपड़ों में बदबू आती रहती है और दूसरा कीटाणु पनपने की भी संभावना बनी रहती है, तो इन परेशानियों से बचे रहने के लिए गीले कपड़ों को तुरंत धो लें।

कपड़ों को अच्छी तरह सुखाएं

कपड़ों को अच्छी तरह सुखाएं
कपड़ों को अच्छी तरह सुखाएं

कपड़ों को उसी वक्त धो पाना पॉसिबल नहीं, तो उन्हें अच्छी तरह सुखा जरूर दें और अगर वॉशिंग मशीन में धो रहे हैं, तब तो ड्रायर का जरूर इस्तेमाल करें। कपड़ों को अच्छी तरह सुखाने के बाद ही अलमारी में रखें।

खुशबू वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें

बारिश के मौसम में कपड़ों से आने वाली बदबू मिटाने के लिए खुशबू वाले डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।

वॉशिंग मशीन को भी अंदर से साफ करें

कपड़ों को साफ और खुशबूदार बनाने वाली वॉशिंग मशीन की भी समय-समय पर सफाई करते रहना जरूरी है खासतौर से बारिश के मौसम में। इसके लिए ड्रम में थोड़ा बेकिंग पाउडर या वॉशिंग मशीन क्लीनर डालें। इसके बाद मशीन को नॉर्मल वॉश में सेट करें इससे वॉशिंग मशीन अच्छे से साफ हो जाएगी। साथ ही बदबू भी दूर हो जाएगी।

कपड़ों में कपूर की गोलियां डालकर रखें

बारिश के मौसम में गीले कपड़ों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अलमारी में कपड़ों के बीच कुछ कपूर की गोलियां डालकर रखें। वैसे इसे आप शू रैक मे भी रख सकती हैं।

यह भी पढ़ें : जीवनसाथी की तलाश है तो मैट्रिमोनियल साइट जाएं और ये टिप्स अपनाएं