इस टिप्स में मानसून में भी रह सकते हैं स्टाइलिंग

मानसून में कैसे बनें स्टाइलिश
मानसून में कैसे बनें स्टाइलिश

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए मेकअप लुक्स को ट्राई करते रहते हैं। वहीं मौसम बदल रहा है और मानसून सीजन शुरू हो चुका है। इस मौसम में त्वचा में कई तरीके के बदलाव नजर आते हैं, जैसे कि त्वचा में मॉइस्चर बढ़ जाता है और त्वचा हद से ज्यादा ऑयली नजर आने लगती है। ऐसे में हमारे चेहरे पर किया हुआ मेकअप भी फ्लॉलेस दिखने की जगह पर चिपचिपा नजर आने लगता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे मेकअप टिप्स जिसे फॉलो कर आप आसानी से मानसून सीजन में अपने चेहरे के मेकअप को फ्लॉवलेस बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़ी कुछ रोचक बातें।

ट्राई करें कुछ नया

ट्राई करें कुछ नया
ट्राई करें कुछ नया

बेशक ट्रैवलिंग के दौरान जींस, जॉगर्स, कार्गो बेस्ट ऑप्शन होते हैं, लेकिन मानसून सीजऩ में ट्रिप पर निकल रहे हैं, तो बेहतर होगा इन्हें न चुनें। कहने का मतलब है कि ऐसे कपड़े पहनने से बचें, जिनकी लंबाई आपके घुटनों के नीचे हो। इसके बजाय, शॉर्ट हेम वाले शॉट्र्स, स्कर्ट और ड्रेसेज़ चुनें, जो जल्दी गंदे नहीं होते। अगर आप थोड़ा और एक्सपेरिमेंट करने को तैयार हैं, तो वाइब्रेट कलर के रोम्पर या जंपसूट पहनें।

डेनिम और लिनेन को कहें बाय

उमस भरे मौसम के लिए डेनिम हैवी हो जाता है और लिनेन भीगने के बाद सिकुड़ जाता है। इसलिए ये दोनों फैब्रिक इस सीजऩ के लिए सही नहीं है। ऐसा फैब्रिक चुनें, जो आसानी से सूख जाए, जैसे- कॉटन, शिफॉन, नायलॉन। इस सीजऩ के लिए सॉलिड रंगों के कुछ शॉट्र्स भी अपने वॉर्डरोब में रखें, जिससे आप आसानी से जींस को रिप्लेस कर पाएं। सॉलिड कलर के शॉट्र्स बहुत वर्सेटाइल लगते हैं। जिन्हें आप लगभग किसी भी कैजुअल वेयर के साथ पेयर कर सकती हैं।

सही फुटवेयर चुनें

सही फुटवेयर चुनें
सही फुटवेयर चुनें

मानसून में गलत फुटवेयर का चुनाव आपके पूरे स्टाइल को खराब कर सकता है। मौसम के रूख को देखते हुए स्टिलेटोस या किटन हील्स पहनने से बचें। लैदर और मखमल से बने जूते और फ्लैट्स पहनना भी अवॉयड करें। रबड़ शू, क्रॉक्स और कलरफुल फ्लिप-फ्लॉप इस मौसम के हिसाब से बेस्ट च्वॉइस हैं। बोल्ड स्टेटमेंट बनाना चाहती है, तो थाई-हाई पीवीसी बूट्स ट्राई करें।

एथनिक है बेस्ट

फ्लोर लेंथ अनारकली, सलवार सूट और पलाजो के बजाय एंकल लेंथ लेगिंग के साथ शॉर्ट कुर्तियों का ऑप्शन है बेस्ट। हेमलाइन जितनी छोटी रहेगी, कपड़े उतने साफ रहेंगे। दुपट्टे की जगह स्कॉर्फ पहनें।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहली बार एंजियोग्राफी से मिलेगी निजात