
जयपुर। तडक़े चार बजे ही थे कि राजधानी धूज गई। सुबह एक के बाद एक आए तीन झटकों से लोग बुरी तरह डर गए। घरों को छोडक़र बाहर खुले में निकल आए। भयंकर भूकंप के झटके, सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप आया। तीन बार अलग-अलग समय झटके महसूस हुए। किसी को बिजली कडक़ने का अहसास हुआ तो किसी को लगा जैसे बेड गिरने वाला है। मानो सुबह किसी ने झकझोर कर उठा दिया।
देखिए जयपुर में भूकंप का वीडियो
जेनेरेटर की आवाज की तरह धड़धड कर झटके महसूस हुए। बताया जा रहा कि 4.9 रिएक्ट पैमाने पर भूकंप की गति थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार तीन झटके आए हैं। भूकंप का पहला झटका 4.9 पर महसूस हुआ। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4.22 पर 3.1 की तीव्रता वाला और तीसरा झटका 4.25 पर आया। इसकी तीव्रता 3.4 थी। एक के बाद एक आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत से भर दिया। भूकंप का पहला झटका जैसे ही महसूस हुआ लोग घरों से बाहर दौड़ पड़े।
इसके बाद लगातार दो और झटकों से लोग सहम गए। ये वो समय था जब शहरवासी नींद में थे, लेकिन सेकेंड भर के झटकों ने लोगों की नींद उड़ा दी। शहर की सडक़ें सुबह-सुबह लोगों से भर गई। लोगों का कहना था कि पहली बार इस तरह के भूकंप जयपुर शहर में महसूस हुआ। भूकंप का केंद्र जयपुर के पास रेनवाल में बताया जा रहा है।