टॉक्सिन-फ्री पर्सनल केयर अब पिंक सिटी में भी उपलब्ध
नया स्टोर मॉल ऑफ जयपुर में स्थित है
जयपुर। होनासा की ओर से सबसे तेजी से विकसित होते पर्सनल केयर ब्राण्ड मामाअर्थ ने जयपुर में अपने एक्सक्लुजि़व ब्राण्ड आउटलेट (ईबीओ) की भव्य ओपनिंग की घोषणा की है। नया स्टोर गुलाबी नगरी के वैशाली नगर स्थित नए शॉपिंग डेस्टिनेशन- मॉल ऑफ जयपुरर में स्थित है, इसके साथ ब्राण्ड ने अपनी यात्रा में एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है। जयुपर में मामाअर्थ का यह एक्सक्लुजि़व ब्राण्ड आउटलेट टॉक्सिन-फ्री पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज उपलब्ध कराएगा, जिसमें बेबीकेयर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर हर तरह के प्रोडक्ट्स शामिल होंगे।
मामाअर्थ ने जयपुर में खोला पहला एक्सक्लुसिव ब्राण्ड आउटलेट
उपभोक्ताओं की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए मामाअर्थ की शुरूआत मुख्य रूप से टॉक्सिन-फ्री बेबीकेयर ब्राण्ड के रूप में की गई। बाद में उपभोक्ताओं से मिली अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए व्यस्कों के लिए भी टॉक्सिन-फ्री पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पेश किए गए। उन्हें संतोषजनक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मामाअर्थ ने अपना ऑफलाईन विस्तार कर अपने प्रोडक्ट्स को और अधिक सुलभ बनाया। इसी दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए नए एक्सक्लुजि़व ब्राण्ड आउटलेट्स खोलने का फैसला लिया गया। ये आउटलेट उपभोक्ताओं को ब्राण्ड के दृष्टिकोण से परिचित कराते हैं, साथ ही उन्हें ब्राण्ड के प्रोडक्ट्स का बेजोड़ अनुभव भी प्रदान करते हैं।
राजस्थान की राजधानी में मामाअर्थ स्टोर का उद्घाटन ज़बरदस्त सफल रहा। 450 वर्गफीट में फैले इस आउटलेट में मामाअर्थ के व्यापक पोर्टफोलियो को पेश किया गया है, जहां 250 से अधिक एसकेयू है। यहां पर उपभोक्ता स्किनकेयर, हेयरकेयर, पर्सनल केयर एवं ब्राण्ड के कलर केयर प्रोडक्ट्स की नई आकर्षक रेंज की खरीददारी कर सकेंगे।
एक्सक्लुसिव ब्राण्ड आउटलेट के लॉन्च पर बात करते हुए श्री वरूण अलघ, सीईओ, होनासा कन्ज़्यूमर लिमिटेड ने कहा, ‘होनासा कन्ज़्यूमर लिमिटेड में हम ब्राण्ड्स को मजबूत बनाना चाहते हैं, क्योंकि ब्राण्ड के प्रति अवधारणा हमारे उपभोक्ताओं के संतोष पर निर्भर करती है। हम नए तरीकों के ज़रिए उपभोक्ताओं के साथ जुड़े रहना चाहते हैं। एक डिजिटल रूप से स्वदेशी कंपनी होने के नाते, हम इस बात को समझते हैं कि डिजिटल प्लेटफॉम्र्स और टेक्नोलॉजी हमारी यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि इस यात्रा के दौरान हमारा मुख्य उद्देश्य एक ही है- उपभोक्ताओं के साथ जुड़े रहना और उनकी ज़रूरतों को समझते हुए उनकी उम्मीदों पर खरे उतरना। हम उसी रास्ते को चुनते हैं, जो हमारे उपभोक्ताओं को पसंद है। अगर वे ऑफलाईन खरीददारी करना चाहते हैं, तो हम उनकी इस ज़रूरत को पूरा करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपने एक्सक्लुजि़व ब्राण्ड आउटलेट्स के साथ ऑफलाईन वेंचर की शुरूआत की। जयपुर में मामाअर्थ के एक्सक्लुजि़व ब्राण्ड आउटलेट का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हम गुलाबी नगरी के उपभोक्ताओं को टॉक्सिन-फ्री और प्रकृति से प्रेरित पर्सनल केयर समाधानों का अनुभव पाने के लिए आमंत्रित करते हैं।’ मामाअर्थ ने गोविंद मार्ग स्थित पिंक स्क्वेयर मॉल में जयपुर का अगला स्टोर खोलने की योजना बनाई है।
मामाअर्थ ‘भीतरी अच्छाई’ के सिद्धान्त पर भरोसा रखता है और अपने प्रोडक्ट्स एवं प्रयासों के माध्यम से इसी अच्छाई को बरकऱार रखने के लिए प्रतिबद्ध है। मामाअर्थ का मानना है कि अच्छाई हमारे रोज़मर्रा के जीवन में छोटे-छोटे विकल्पों से ही शुरू होती है! ब्राण्ड अपनी इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए प्रकृति के गुणों से भरपूर तथा टॉक्सिन्स और हानिकारक रसायनों से रहित प्रोडक्ट्स लेकर आता है। हमारे प्रोडक्ट्स एनिमल क्रुएल्टी-फ्री, प्लास्टिक पॉजि़टिव हैं, पिछले साल हम प्लांट गुडनैस प्रॉमिस भी लेकर आए। इसी वादे के साथ, ब्राण्ड वेबसाईट पर किए जाने वाले हर ऑर्डर के लिए एक पेड़ लगाता है और 2025 तक 1 मिलियन पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया है।
यह भी पढ़ें : टाइगर्स के प्रति फोटोग्राफर्स के जुनून का परिणाम है यह एग्जीबिशन : सांसद दीया कुमारी