कोटा। कोटा में 1400 करोड़ से बने रिवर फ्रंट का आज यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने उद्घाटन किया । इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था परन्तु बिजी होने के कारण वह यहां नहीं पहुंच पाए थे उन्होंने टवीट कर बधाई प्रेषित कर दी थी इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी , यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत,सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली,राहत मंत्री गोविंद राम, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, श्रम राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई,कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारीलाल मीणा, आरसीए के
चेयरमैन वैभव गहलोत सहित विभिन्न मंत्रियों और राजसीको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, केंद्रीय कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा, विधायकों की मौजूदगी में लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर 25 देशों के राजदूत भी यहां मौजूद रहे। आज के इस कार्यक्रम में विशेष रुप से दैनिक जलतेदीप संपादक दीपक मेहता को भी निमंत्रण मिला था जिस कारण वह भी यहां उपस्थित थे।
दावा किया जा रहा है कि ये रिवर फ्रंट अकेले 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा। करीब साढ़े पांच किलोमीटर एरिया में फैले इस रिवर फ्रंट का एक हिस्सा यहां आने वाले टूरिस्ट पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की आंख से भी देख सकेंगे। वसुधैव कुटुंबकम थीम पर तैयार हुए इस रिवर फ्रंट में 22 घाट है। इन सभी की अलग-अलग कहानी है।
कोटा यूआईटी द्वारा इस रिवरफ्रंट के साथ 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का दावा किया जा रहा है अधिकारियों का दावा है कि चंबल माता की मूर्ति बनाई गई है उसके साथ गनमेटल के साथ सबसे बड़ा पंडित जवाहरलाल नेहरू का फेस मार्क्स, सबसे बड़ी घंटी और 8 किलोमीटर तक आवाज सुनाई देगी। इसके अलावा सबसे ऊंची जोधपुरी पत्थर से बड़ी नंदी की प्रतिमा का निर्माण किया गया है।
यह रिवरफ्रंट 5 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है यहां 22 घाट बनाए गए हैं इसके अलावा दुबई की तर्ज पर यहां फाउंटेन लगाए हैं जहां श्याम म्यूजिकल शो होगा इस पूरे रिवरफ्रंट में एक बार में करीब 15 हजार लोग घूमने आ सकते हैं। इसके तीन entry-point बनाए गए हैं आम जनता के देखने के लिए ₹200 का प्रवेश शुल्क रखा गया है।
क्या कहा सीएम ने ट्वीट में
क्या कहा सीएम ने ट्वीट में
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ साथी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा रिवर फ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक सौगात दी है। हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा रहा है लेकिन यह रिवर फ्रंट यहां पर्यटन बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं कोटा के विकास की नई इबारत लिखेगा। पिछले कार्यकाल में धारीवाल जी ने कोटा को सेवन वंडर्स की सौगात दी थी जिस पर अब फिल्मों की शूटिंग तक होती है। 12-13 सितंबर को कोटा के लोकार्पण मेरे द्वारा प्रस्तावित थे जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था परन्तु अपरिहार्य कारणों से मैं 12 सितंबर के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाउंगा। 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सभी हाड़ौतीवासियों को बधाई।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे वरिष्ठ साथी यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा रिवर फ्रंट के रूप में हाड़ौती को एक ऐतिहासिक सौगात दी है। हाड़ौती क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में पिछड़ा रहा है लेकिन यह रिवर फ्रंट यहां पर्यटन बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा एवं कोटा के विकास की नई इबारत लिखेगा। पिछले कार्यकाल में धारीवाल जी ने कोटा को सेवन वंडर्स की सौगात दी थी जिस पर अब फिल्मों की शूटिंग तक होती है। 12-13 सितंबर को कोटा के लोकार्पण मेरे द्वारा प्रस्तावित थे जिसका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था परन्तु अपरिहार्य कारणों से मैं 12 सितंबर के कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाउंगा। 13 सितंबर के कार्यक्रम यथावत रहेंगे। सभी हाड़ौतीवासियों को बधाई।