भारत में अहमदाबाद वनडे पाकिस्तान से 7 विकेट से बड़ी आसानी से जीत लिया है। भारतीय टीम ने 191 रनों के टारगेट को 30.3 ओवरों में हासिल कर लिया। श्रेयस अय्यर 53 और केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं रोहित शर्मा ने 86 रनों की धांसू पारी खेली। भारतीय टीम की ओडीआई वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ ये लगातार आठवीं जीत रही। रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत, शाहीन आफरीदी ने लिया रोहित शर्मा का विकेट। रोहित ने 63 गेंदों पर 86 रन बनाए, जिसमें छह चौके और छह सिक्स शामिल रहे।
भारत का स्कोर- 156/3
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान का स्कोर एक समय 29.3 ओवर्स में दो विकेट पर 155 रन था और उसकी स्थिति मजबूत दिख रही थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्तान टीम को पस्त कर दिया आईसीसी वर्ल्ड कप में शनिवार को विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। सात साल भारत में खेल रही पाकिस्तानी टीम ने भी अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से भरी हैं और मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ।