जन समर्थन से 50 साल के राजनैतिक जीवन में नहीं समाप्त हुआ जादू, आगे भी रहेगा कायम मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को चैमूं में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी नेता अपने चुनावी भाषणों में जादूगर का जादू समाप्त करने की बात कह रहे हैं। परन्तु सच्चाई यह है कि जनसमर्थन से 50 साल के राजनैतिक जीवन में कभी जादू समाप्त होने की स्थिति नहीं आई। मतदाताओं के आशीर्वाद से आगे भी जादू कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि जनसेवा में 5 साल में कोई कमी कांग्रेस सरकार ने नहीं रखी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, सड़क, पेंशन सहित सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हुआ है। हमने राइट टू हेल्थ, मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट, किसानों की जमीन कुर्की रोकने, गिग वर्कर्स एक्ट जैसे जनकल्याणकारी कानून बनाए।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

विपक्षी दल जनता को गुमराह कर वोट लेना चाहते हैं। उनके मेनिफेस्टो में हमारी योजनाओं को ही कॉपी किया गया है। जब केन्द्र में ही विपक्षी दल की सरकार है, तो उन्हें 450 रुपए का गैस सिलेण्डर पूरे देश में उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशियों को अधिक से अधिक वोट देकर प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार को रिपीट करने का मानस जनता बना चुकी है। किसान विरोधी केन्द्र सरकारः गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की सोच एवं नीतियां किसानों के विरुद्ध हैं। यही कारण है कि उन्होंने किसान विरोधी काले कानून पास किए। एक साल तक दिल्ली की सड़कों पर किसान आंदोलनरत रहे। इस दौरान 600 किसानों की मृत्यु हो गई, परन्तु केन्द्र सरकार ने कोई परवाह नहीं की। दूसरी ओर राजस्थान सरकार ने किसानों के लिए अलग बजट पेश करने की पहल की, बजट राशि को दोगुना किया, 12 कृषि मिशनों के द्वारा किसानों की आय बढ़ाने का कार्य किया। इसके अतिरिक्त प्रदेश में पिछले 5 सालों में 51 नए कृषि महाविद्यालय भी खोले गए हैं।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

महिलाओं के लिए किया कामः मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गत 5 सालों में महिलाओं के हित में एक से बढ़कर एक निर्णय लिए हैं। उड़ान योजना के तहत प्रतिमाह निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन दिए जा रहे हैं, 130 नए महिला महाविद्यालय खोले गए हैं, 30 हजार से अधिक स्कूटियों का वितरण मेधावी छात्राओं को किया गया है। 40 लाख महिलाओं को डेटा युक्त स्मार्टफोन का वितरण किया जा चुका है। 1 करोड़ महिलाओं को कांग्रेस सरकार रिपीट होने पर स्मार्टफोन दिये जाएंगे।

हर वर्ग हमारी योजनाओं से लाभान्वितः गहलोत ने कहा कि हमारी जनकल्याणकारी योजनाओं से आज प्रदेश का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चार मुख्य मुद्दे थेः- महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक सद्भावना, गरीब-अमीर की बढ़ती खाई। इन्हीं चार मुद्दों को केन्द्र में रखकर हमने बजट निर्माण किया। आज राजस्थान में आमजन को 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज प्राप्त हो रहा है। राज्य में 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम एक हजार रूपए पेंशन दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आमजन को महंगाई की मार से बचाने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए गए। अन्नपूर्णा किट का वितरण आमजन को किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है। 300 से अधिक नए कॉलेज खोले गए हैं, 500 बालिकाओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने का प्रावधान किया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 और कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट निःशुल्क बिजली दी जा रही है। नए जिलों के निर्माण से मुख्यालय से दूरियां कम होंगी एवं विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। उन्होंने कहा कि मिशन-2030 के तहत प्रदेश के 3 करोड़ 32 लाख लोगों ने अपने अमूल्य सुझाव दिए हैं। कांग्रेस पार्टी दे रही 7 गारंटियांः- गहलोत ने कहा कि जनता का पैसा जनहित में लगाना हमारा ध्येय है। मैंने 7 गारंटी जनता को दी है। माता-बहनों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए देने की गारंटी इनमें शामिल है। साथ ही, गायोें-भैंसों का गोबर एवं गौमूत्र खरीदने की भी गारंटी दी गई है।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

इससे पशुपालकों को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ बेसहारा पशुओं की संख्या में कमी आएगी एवं गौधन का संरक्षण हो पाएगा। तीसरी गारंटी के तहत कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को लैपटॉप एवं टेबलेट दिए जाएंगे। चैथी गारंटी में प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगोंे को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पांचवीं गारंटी में विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। अंग्रेजी आज अंतर्राष्ट्रीय भाषा के साथ-साथ टेक्नोलॉजी की भाषा भी है। छठी गारंटी के तहत 1.05 करोड़ लोगों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर दिए जाएंगे। सातवीं गारंटी के तहत कर्मचारियों के लिए ओपीएस के संबंध में कानून पारित किया जाएगा ताकि भविष्य में ओपीएस जारी रह सके।

हमने की सच्चे अर्थाें में गौसेवाः- गहलोत ने कहा कि विपक्ष केवल गौसेवा की बातें करता है जबकि हमने सच्चे अर्थाें में गौसेवा की है। जहां बीजेपी सरकार ने अपने पांच वर्षों में सिर्फ 500 करोड़ रुपए गौशालाओं को दिए, वहीं हमने गौशालाओं को 3000 करोड़ रुपए का अनुदान दिया। लम्पी महामारी में मृत गायों के लिए पशुपालकों को 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता हमने दी। साथ ही, प्रति परिवार दो दुधारू पशुआंे का निःशुल्क बीमा भी कामधेनु योजना के तहत किया जा रहा है। समस्त पशुओं के लिए दवाइयां एवं जांचें भी निःशुल्क कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दे केन्द्र, राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट करे लागूः गहलोत ने कहा कि 13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई जल आपूर्ति के लिए ईआरसीपी एक जीवनदायनी योजना है। बीजेपी के समय यह योजना अस्तित्व में आई। जहां बीजेपी सरकार ने हमारी दूध पर 2 रूपए अनुदान, केदारनाथ-बद्रीनाथ में मृतक तीर्थयात्रियों के परिवारजनों को मिली नौकरी, जयपुर मैट्रो का विस्तार आदि निर्णय रोक दिए थे। वहीं हमने सकारात्मक राजनीति करते हुए ईआरसीपी को बंद करने की बजाय आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का आश्वासन देने के बावजूद प्रधानमंत्री इसे लागू नहीं कर रहे है। राज्य के 25 सांसद भी केन्द्र सरकार पर इस जनकल्याणकारी योजना को लेकर कोई दबाव नहीं बना पा रहे है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववर्ती केन्द्र सरकार द्वारा कानून बनाकर शिक्षा, रोजगार, खाद्य सुरक्षा एवं सूचना के अधिकार दिए गए, उसी प्रकार वर्तमान केन्द्र सरकार को राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून पारित करना चाहिए। वंचित एवं पात्र लोगों को 6000 रुपए सोशल सिक्योरिटी देने की बात राहुल गांधी कह चुके हैं। जीवनभर मेहनत करके आजीविका चलाने वाले श्रमिकों की वृद्धावस्था में देखभाल करना एक लोकतांत्रिक सरकार का कर्तव्य है। इस दौरान चैमूं से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिखा बराला सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसमूह उपस्थित रहा।