
जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी में किया जाएगा। गोगामेड़ी गांव हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के पास है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की पार्थिव देह को उनके गांव ले जाया जा रहा है।

सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद गांव गोगामेड़ी व गौरखटीला क्षेत्र व चक 9 डीपीएन में सन्नाटा पसरा हुआ है। गौरखटीला क्षेत्र से कुछ आगे चक 9 डीपीएन में अपने खेतों की ढाणी में निवास बनाकर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी स्वयं व उनका परिवार रहता है।

शेखावत के परिवार में दो भाई दलीप सिंह व स्वर्गीय कानसिंह का परिवार है। इस हत्याकांड के कारण दलीप सिंह व कानसिंह व इनके चाचा-ताऊ व ननिहाल से जुड़े परिवार सकते में है। अपने बड़े भाई सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत पर दलीप सिंह अपनी पीड़ा भी खुलकर व्यक्त नही कर पा रहे।
सर्वसमाज के नागरिकों ने भारी संख्या में हत्याकांड के विरोध में चल रहे धरने में सम्मिलित होकर अपनी संवदेना जताई है। ग्राम गोगामेड़ी में पूर्व सरपंच विक्रमसिंह राठौड़ के नेतृत्व में चल रहे धरने में राजपूत समाज के साथ-साथ सर्व समाज के नागरिक व नाथ सम्प्रदाय के ग्रामीणों ने भाग लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सुखदेव सिंह शेखावत हर वर्ग के सुख और दुख में सहयोगी की भूमिका का निर्वाह करते रहे। लोगों में सुखदेव सिंह शेखावत के परिवार की सुरक्षा व भविष्य को लेकर चिंता भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें : राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोलियों से भूना