
जयपुर कूकस स्थित शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूटसन, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय तथा एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय शंकरा ग्लोबल हैकथान तथा 7 दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का समापन हुआ।
शंकरा ग्लोबल हैकाथान के समारोप को संबोधित करते हुये अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन स्टूडेंटस के कैरियर के लिए सहायक होते है। रिसर्च और इनोवेशन के द्वारा नवीन जीवन जीने का प्रकार बदलना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में नवाचार और उद्यम को अब और अधिक स्वीकृति मिल रही है। बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य, डिजिटल, कृषि, शिक्षा, रक्षा क्षेत्रों में क्रांति हो रही है और नवोन्मेषकों के लिये नये अवसर उभर रहे है। हैकाथॉन एक राष्ट्रव्यापी जन भागीदारी की अनुठी पहल है।

समापन्न एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता संस्था के चेयर मैन डॉ. संत कुमार चौधरी ने की डॉ. संत कुमार चौधरी ने स्वागत भाषण में हैकथॉन की जानकारी देते हुये कहा कि यह कार्यक्रम 24 घंटों से निरन्तर चल रहा है, जिसमें देश विदेश से आये हुये अतिथि छात्रों द्वारा दैनिक जीवन में आ रही समस्याओं का समाधान तलाशने के लिये छात्रों को शंकरा ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूसन मंच प्रदान कर रहा है। इसके माध्यम से नवाचार की संस्कृति पोषित होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में शंकरा समूह 30वां बसन्त पूरा करने जा रहा है।
विजेताओं को मिला नकद पुरस्कार
शंकरा ग्लोबल हैकाथान विजेता एवं उपविजेता को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
ये अतिथी हुए शामिल
प्रो. जॉन जुकोस्किस डायरेक्टर एग्रीकल्चर एकडमी व्याटौटास मैग्नस युनिवर्सिटी, लिथवानिया, जयपुर हैरीटेज की मेयर मुनेश गुर्जर, डॉ ग्लोरी स्वरुपा एनआईएमएसएमई हैदराबाद महानिदेशक, आईजीपुलिस राजस्थान डॉ अंशुमन भोमिया, प्रो. अग्निज्का जस्जेजक युनिवर्सिटी ऑफ वारमिला एण्ड मनचूरिया, पोलेण्ड, प्रो. जेपी शर्मा महानिदेशक संस्कृति महानिदेशालय मथुरा प्रो विषणु शर्मा पूर्व कुलपति कृषिविश्वविद्यालय बीकानेर प्रो. अनिल माथुर राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, डॉ. संदीप तिवारी प्राचार्य दरबंगा कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग, मुख्य सम्पादक अजित कुमार झा, बिनोदकुमार सिंह पूर्व आईआर एस आदि अतिथि उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री का शेखावाटी क्षेत्र का दौरा