जीशान कादरी के खिलाफ 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के एक्टर-स्क्रीनराइटर जीशान कादरी के खिलाफ बुधवार को मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धारा-420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। कादरी पर फिल्म फाइनेंसर-प्रोड्यूसर जतीन सेठी के साथ 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। फिल्म फाइनेंसर ने एक वेब सीरीज के लिए कादरी को दी गई धन राशि का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।

जतिन का आरोप है कि उनकी कंपनी ‘नाद फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस’ और जीशान कादरी की कंपनी ‘फ्राइडे टू फ्राईडे एंटरटेनमेंट’ के बीच एक वेब सीरीज बनाने को लेकर पैसों की डील हुई थी। लेकिन एग्रीमेंट के बाद भी जीशान कादरी ने वेब सीरीज में यह पैसा इन्वेस्ट ही नहीं किया। जतिन सेठी के मुताबिक, जीशान कादरी की कंपनी में प्रियंका बसी भी शामिल है। हालांकि अभी FIR में सिर्फ जीशान कादरी का नाम है। प्रियंका बसी एक्टिंग भी कर चुकी हैं, लेकिन अब डायरेक्शन और प्रोडक्शन में जीशान के साथ काम करती हैं।

जीशान कादरी हाल ही में वेब सीरीज ‘बिच्छू का खेल’ में नजर आए थे। उन्होंने इस वेब सीरीज में इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई थी। इस वेब सीरीज में दिव्येंदु शर्मा मुख्य भूमिका में थे। कादरी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘छलांग’ के राइटर भी हैं। अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई इस फिल्म में राजकुमार राव और नुसरत भरूचा ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।